World Rabies Day Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व रेबीज दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है.
प्रतिवर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य “रेबीज वायरस” से बचने के लिए लोगो को जागरूक करना है. Rabies Virus से ग्रस्त पशुओं के काटने से मनुष्यों को रेबीज होता है. खासकर कुत्ते या बंदर के काटने पर रेबीज होने का डर होता है. इसका मात्र एक ही इलाज है कि कुत्ते या बंदर के काटने पर जल्द से जल्द ( 24 घंटे के अंदर ) रेबीज इन्फेक्शन रोकने का वैक्सीन लग जाना चाहिए।
मैं गाँव में रह चूका हूँ. मैंने देखा है अशिक्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्ते या बंदर के काटने पर लोग झाड़-फूक, टोना-टोटका जैसे अंधविश्वास करते है. जबकि कुत्ता या बंदर के काटने पर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में रेबीज वैक्सीन लगता है. मेरे गाँव में एक व्यक्ति को बंदर ने काटा था. उसने लापरवाही की और बाद में रेबीज उसके शरीर में फ़ैल गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. थोड़ी सी जागरूकता की कमी कितना घातक हो सकती है. इस बात को आप समझ सकते है.
अगर आप घर में पालतू पशुओं ( Pets ) को पालते है तो समय-समय पर उसका चेकअप करवाए और रेबीज के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं ताकि आपके परिवार में रेबीज फैलने का डर ना रहे. रेबीज नियंत्रण के बारे में निर्णय सही और नवीनतम जानकारी पर आधारित हो. खुद को जागरूक करें और रेबीज नियंत्रण में सहयोग करें।
World Rabies Day Shayari in Hindi
कहीं आपकी लापरवाही आपके
बच्चों के लिए घातक ना बन जाएँ,
रेबीज के खिलाफ पालतू
पशुओं को वैक्सीन लगवाएं।
World Rabies Day 2021
रेबीज जैसी घातक बीमारी के बारें में
खुद को जागरूक बनाएं,
ये जागरूकता अपनों के बीच फैलाएं,
विश्व रेबीज दिवस की शुभकामनाएं।
कुत्ता या बंदर के काटने पर ना घबराएं,
अस्पताल जाकर रेबीज वैक्सीन लगवाएं।
World Rabies Day 2021
World Rabies Day Status in Hindi
रेबीज का 100% रोकथाम किया जा सकता है,
लेकिन लक्षण दिखने के बाद रेबीज 99.9% घातक है.
अपने पालतू पशुओं से जरूर प्यार करें,
परन्तु रेबीज के खिलाफ हमेशा तैयार रहे.
रेबीज बीमारी को खत्म करने में सहयोग दे,
खुद को जागरूक बनाएं और दूसरों को जागरूक करें।
World Rabies Day Quotes in Hindi
प्रतिवर्ष लगभग 60 हजार लोगो की
दर्दनाक मौत रेबीज की वजह से होती है,
इसमें से लगभग 40% बच्चे होते है,
इसके बारें में जागरूकता जरूरी है.
रेबीज से होने वाली सभी मौते अनावश्यक है
क्योंकि रेबीज एक “रोकथाम योग्य बीमारी” है
जिसका अर्थ यह हुआ कि हमारे पास लोगों और
जानवरों को रेबीज से बचाने के लिए सुरक्षित
और प्रभावी टीके है.
World Rabies Day Slogans in Hindi
पालतू जानवरों को पाले,
लेकिन टीकाकरण करा ले.
टीकाकरण के बारें में जागरूकता फैलाये,
रेबीज की बीमारी से जीवन को बचाये।
रेबीज के बारें में | About Rabies
रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। 99% कुत्तों से ही फैलता है. अन्य जानवर बंदर, चमगादड़, रैकून आदि हैं जिनसे फैलता है । यह रोग संक्रमित स्तनपायी की लार से फैलता है। यदि टीकाकरण निर्धारित समय पर किया जाए तो रोग काटने के बाद भी रोका जा सकता है।
कुत्ते के काटने के बाद क्या करें?
- घाव/खरोंच को ढेर सारे पानी और कीटाणुनाशक साबुन से लगभग 10-15 मिनट तक धोएं।
- जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर किसी डॉक्टर की सलाह ले और उनके निर्देश के अनुसार रेबीज का टीका लगवाएं।
इसे भी पढ़े –
- विश्व नदी दिवस शायरी स्टेटस | World Rivers Day shayari Status Quotes Hindi
- विश्व हृदय दिवस शायरी | World Heart Day Shayari Status Quotes Slogans
- Happy World Photography Day Shayari Status Quotes Wishes in hindi
- विश्व मलाला दिवस शायरी | World Malala Day Shayari Status Quotes in Hindi
- World Autism Awareness Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस