रक्षा बंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari 2019 ( रक्षा बंधन शायरी ) – रक्षाबंधन एक हिन्दू त्यौहार हैं इस त्यौहार में बहन अपने भाई के हाथों पर राखी बाधकर अपने प्यार को जताती हैं और भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता हैं और उसके साथ ही कोई न कोई उपहार (रूपये) भी देते हैं. भाई-बहन के प्यार का यह एक अनोखा बंधन होता हैं.

Happy Raksha Bandhan

इस पोस्ट में आपको राखी शायरी ( Rakhi Shayari ), रक्षा बंधन शायरी बहन के लिए ( Raksha Bandhan Shayari for Sister ), प्यार का बंधन शायरी ( Payar Ka Bandhan Shayari ), भाई-बहन प्यार शायरी ( Bhai-Bahan Payar Shayari ), रक्षा बंधन शायरी भाई के लिए ( Raksha Bandhan Shayari for Brother ), भाई-बहन रक्षाबंधन शायरी ( Bhai-Bahan Raksha Bandhan Shayari ) आदि मिलेंगे.

रक्षा बंधन शायरी हिंदी में (Raksha Bandhan Shayari in Hindi)

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

रक्षा बंधन मुबारक हो


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता.

Raksha Bandhan Shayari


बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…


दोस्त तुम्हारे ख़ातिर गलियाँ फूलो से सजा रखी हैं,
हर मोड़ पर ख़ूबसूरत लड़कियाँ बैठा रखी हैं,
जाने किस गली से आप गुजरेंगे इसलिए,
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी हैं.
Raksha Bandhan Shayari in Hindi


रक्षा बंधन स्पेसल शायरी | Raksha Bandhan Special Shayari in Hindi

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.
शुभ रक्षा बंधन…


रब करे तुझे खुशियाँ आपर मिलें,
तेरी गर्लफ्रेंड बाँध दे तुझको राखी,
तुझे एक बहन का प्यार,
और मुझे भी अपना पुराना यार मिले.
Raksha Bandhan Shayari in Hindi


बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं.
रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.
हैप्पी रक्षाबंधन


रक्षा बंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari in Hindi

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं,

हैप्पी रक्षाबंधन


रिश्तो की धूम में हैं यह सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ


रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं.
शुभ रक्षाबंधन


फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं,
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामनाएँ


Raksha Bandhan 2019 Shayari

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.


हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लाटरी निकल गयी,
डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी मिस्म्त
वो राखी बाँध के चली गयी.
शुभ राखी और हैप्पी राखी.


रक्षा बंधन की शायरी | Raksha Bandhan Ki Shayari

रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ


ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से.
Happy Raksha Bandhan


रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई हैं.


लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.

Raksha Bandhan Shayari
Raksha Bandhan


Shayari on Raksha Bandhan in Hindi

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान.


वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी।
Raksha Bandhan Funny Shayari


तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं,
इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं.


सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता हैं,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता हैं,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात हैं,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात हैं.

Happy Raksha Bandhan Shayari 2 line

अपनी दुआओं में वो मेरी जिक्र करता है,
वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है.


मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।


रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
Raksha Bandhan Shayari for Army


मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्योंकि मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles