Muharram Quotes Status Wishes in Hindi – मुहर्रम इस्लामी वर्ष का पहला महीना होता है. मुहर्रम इस्लाम धर्म मानने वालो का एक त्यौहार भी है जिसे मातम के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन हुसैन ने सत्य, धर्म, न्याय, इंसानियत के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी थी. मुहर्रम उन्हीं की याद में मनाया जाता हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन Muharram Quotes in Hindi, मुहर्रम पर अनमोल विचार, Muharram Status in Hindi, Muharram Wishes in Hindi for Whatsapp Facebook., imam hussain shayari in hindi, Muharram status for whatsapp in hindi, Hussaini shayari hindi mai, Muharram sms hindi shayari आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Muharram Quotes in Hindi

फिर आज हक के लिए जान फ़िदा करे कोई,
वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई,
नमाज 1400 सालों से इन्तजार में है
हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई.
एक दिन बड़े गुरूर से कहने लगी जमीन
है मेरे नसीब में परचम हुसैन का
फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख
होता है पर भी मातम हुसैन का.
Muharram Quotes in Hindi
शदीदन-ए-कर्बला के हौसले थे दीद के क़ाबिल,
वहां पर शुक्र करते थे जहाँ पर सब्र मुश्किल था.
जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो दोस्तों,
कायम रहो हुसैन के इंकार की तरह।
Muharram Quotes in Hindi
चाँद निकला जब मोहर्रम का कहीं,
चुप से दश्त-ए-कर्बला रोने लगा।
दिल में आते ही ख़ुशी साथ ही इक ग़म आया,
ईद आई तो मैं समझा कि मोहर्रम आया।
Muharram Quotes in Hindi
Muharram Status in Hindi

गुरूर टूट गया कोई मर्तबा ना मिला,
सितम के बाद भी कुछ हासिल जफ़ा ना मिला।
कर्बला को कर्बला के शहंशाह पर नाज़ है,
उस नवासे पर मुहम्मद को नाज़ है।
यूँ तो लाखों सिर झुके सज़दे में,
लेकिन हुसैन ने वो सज़दा किया
जिस पर खुदा को नाज़ है।
Muharram Status in Hindi
अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से,
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से।
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है,
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से।
क्या हक़ अदा करेगा ज़माना हुसैन का,
अब तक ज़मीन पे क़र्ज़ है सजदा हुसैन का।
झोली फैला कर मांग लो मोमिनो,
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का।
Muharram Status in Hindi
नया साल मुबारक हो तुम्हें ऐ ख़ुदा वालों,
हो मुबारक माहे मुहर्रम तुम्हें ऐ नबी वालों,
मिले सड़क ऐ पंजतन सदका ऐ हुसनैन मिले
तुम पाओ दीनो दुनिया की हर नेअमत दीन वालों।
Muharram Wishes in Hindi
खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने,
रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने।
खुद को तो एक बूंद भी मिल ना सका पानी,
लेकिन कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने।
वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया,
घर का घर सुपुर्द-इ-खाक कर दिया।
नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम,
उस हुसैन इब्न अली को लाखों सलाम।
Muharram Wishes in Hindi
न हिला पाया वो रब की मैहर को,
भले जीत गया वो कायर जंग।
पर जो मौला के दर पर बैखोफ शहीद हुआ,
वही था असली और सच्चा पैगम्बर।
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने।
लहू जो बह गया कर्बला में,
उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने।
Muharram Wishes in Hindi
सिर गैर के आगे ना झुकाने वाला,
और नेजे पे भी कुरान सुनाने वाला।
इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन,
हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला।
इसे भी पढ़े –