गुलज़ार की जीवनी और बेहतरीन शायरी | Gulzar Biography and Shayari in Hindi

Gulzar Biography and Shayari in Hindi – ‘सम्पूर्ण सिंह कालरा‘ जो ‘गुलज़ार‘ के नाम से लोकप्रिय हैं, एक भारतीय कवि, गीतकार और फ़िल्म निर्देशक हैं. वर्ष 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म स्लम्डाग मिलियनेयर में उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिये उन्हे सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है. इसी गीत के लिये उन्हे ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. गुलज़ार साहब की रचनाएं मुख्य रूप से Hindi, Urdu और Punjabi में हैं.

Gulzar Shayari

गुलज़ार की जीवनी | Gulzar Biography in Hindi

नाम – सम्पूर्ण सिंह कालरा
प्रसिद्ध नाम – गुलज़ार
जन्म – 18 अगस्त 1936
जन्म स्थान – दीना, झेलम जिला, पंजाब (ब्रिटिश भारत)
पिता – माखन सिंह कालरा
माता – सुजन कौर
पत्नी – राखी गुलज़ार
बच्चे – मेघना गुलज़ार
व्यवसाय – निर्देशक, गीतकार, पटकथा लेखक, निर्माता, कवि
पुरस्कार – साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्म भूषण, सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार और ग्रैमी पुरस्कार
राष्ट्रीयता – भारतीय

गुलज़ार का जन्म कालरा सिख परिवार में हुआ था. इनकी माँ का बचपन में ही देहांत हो गया था जिसके कारण माँ के आँचल की छाँव और दुलार भी नही मिला. वह नौ भाई-बहनों में चौथे नम्बर पर थे. बँटवारे के बाद उनकी फैमिली अमृतसर (पंजाब, भारत) आकर बस गयी और उन्हें अपनी पढ़ाई भी रोकनी पड़ी. वहीं से गुलज़ार साहब मुंबई चले गये. वर्ली के एक गेरेज में वे बतौर मेकेनिक काम करने लगे और खाली समय में कवितायें लिखने लगे.

गुलज़ार के रचनात्मक लेखन | Creative Writing of Gulzar

गुलज़ार के द्वारा लिखी गयी पुस्तकों की सूचीं इस प्रकार हैं.

  • चौरस रात (लघु कथाएँ, 1962)
  • जानम (कविता संग्रह, 1963)
  • एक बूँद चाँद (कविताएँ, 1972)
  • रावी पार (कथा संग्रह, 1997)
  • रात, चाँद और मैं (2002)
  • रात पश्मीने की
  • खराशें (2003)

निर्देशन | Directing

गुलज़ार के द्वारा निर्देशित फिल्मों की सूची इस प्रकार हैं.

  • मेरे अपने – 1971
  • परिचय – 1972
  • कोशिश – 1972
  • अचानक – 1973
  • खुशबू – 1974
  • आँधी – 1975
  • मौसम – 1976
  • किनारा – 1977
  • किताब – 1978
  • मीरा – 1979
  • अंगूर – 1982
  • नमकीन- 1982
  • इजाजत – 1987
  • लिबास – 1988
  • लेकिन – 1990
  • माचिस – 1996
  • हु तू तू – 1999

1972 में आयी अभिनेता संजीव कुमार और अभिनेत्री जया बहादुरी की फिल्म कोशिश जो एक गूंगे बहरे पति-पत्नी के जीवन पर आधारित कहानी थी. इस फिल्म ने आलोचकों को भी हैरान कर दिया. संजीव कुमार को इस फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.

गीत लेखन | Song writing

गुलज़ार द्वारा लिखे गये गीतों वाले फिल्मों की सूची इस प्रकार हैं.

  • ओमकारा
  • रेनकोट
  • पिंजर
  • दिल से
  • आँधी
  • दूसरी सीता
  • इजाजत

पटकथा लेखन | Script Writing

  • आँधी (1975) – पटकथा, संवाद
  • मीरा (1979) – पटकथा, संवाद

गुलज़ार शायरी | Gulzar Shayari

हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते


आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई


आँखों के पोछने से लगा आग का पता
यूँ चेहरा फेर लेने से छुपता नहीं धुआँ


जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है


ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में


कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है


चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं अब उठता नहीं धुआँ


जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है


कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे


उसी का ईमाँ बदल गया है
कभी जो मेरा ख़ुदा रहा था


पुरस्कार और सम्मान | Awards and Honors

  • 2002 – साहित्य अकादमी पुरस्कार ( Sahitya Akademi Award )
  • 2004 – पद्मभूषण ( Padambhushan )
  • 2009 – ऑस्कर ( Oscar ) (सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत का) Film ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत ‘जय हो’ के लिए
  • 2010 – ग्रैमी पुरस्कार
  • 2013 – दादा साहब फाल्के सम्मान

Latest Articles