आंटी – अरे बेटा, तुम कितने बड़े हो गए हो.
लड़का – बस आंटी, और कोई विकल्प ही नही था.
लड़का – अंकल आप कैसे हैं?
अंकल – फर्स्ट क्लास.
लड़का – आंटी कैसी हैं?
अंकल– फर्स्ट क्लास ही हैं.
लड़का – और आपके बच्चे?
अंकल – वो भी “फर्स्ट क्लास” हैं.
लड़का – अंकल, आप लोग आदमी हैं या ट्रेन के डिब्बे. 😀 🙂 😀 ?
गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आये हो.
बॉयफ्रेंड – चल पगली, कुछ भी हो मैं शादी तुमसे ही करूँगा,
आंटी से कहना वो मुझे भूल जाएँ. 😀 🙂 😀 ?
एक नारी का भावुक सन्देश –
मैं इक बेटी हूँ.
मैं इक बहन हूँ.
मैं इक बीवी हूँ.
मैं इक माँ हूँ.
पर खबरदार
जो किसी ने आंटी कहा तो. 😀 🙂 😀 ?
शादीशुदा आंटी – पंडित जी मेरे पति हमेशा मुझसे
लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि
के लिए कौन सा व्रत रहूँ.
पंडित जी – बेटा, आप “मौन व्रत” रखो
सब बढ़िया होगा. 😀 🙂 😀 ?