Hifazat Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन हिफाजत शायरी दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
हिफाजत शब्द में जिम्मेदारी का एहसास छुपा होता हैं. अगर इस दुनिया को गौर से देखा जाएँ तो हम एक दुसरे की हिफाजत जाने-अनजाने में हमेशा करते रहते हैं. इंसान, जानवर, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे सब एक दूसरे पर आश्रित है. जिससे हमें प्रेम होता है अक्सर हम उसकी हिफाजत करते हैं.
Hifazat Shayari
दिल के जज्बात की हमेशा हिफाजत करना,
दिल के जर्रे-जर्रे में कोई बस जाएँ तो मोहब्बत करना।
तेरे मोहब्बत की हिफाजत इस तरह की हमने,
जब किसी ने मोहब्बत से देखा नजरे झुका ली हमने।
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते है फूलों की हिफाजत
फूलों को बचाने कोई माली नहीं आता.
हिफाजत से चुनों लफ्जों को
ये बड़े करामाती है,
लफ्ज जब घुले दिलों में
महक रिश्तों से आती है.
Hifazat Status in Hindi
मैं चिरागों की भला कैसे हिफाजत करता,
वक्त सूरज को भी, हर रोज बुझा देता हैं.
लोग पढ़ लेते हैं आँखों से दिल की बात,
अब मुझसे तेरे गम की हिफाजत नहीं होती।
तेरी मुस्कुराहट की हिफाजत खुद खुदा करे,
बस यही दुआ, हरदम हम खुदा से करे.
Hifazat Shayari in Hindi

ऐ खुदा फूल से बच्चों की हिफाजत करना,
मुफलिसी चाह रही है मेरे घर में रहना,
मुद्द्तों बाद कोई शख्स है आने वाला
ऐ मेरे आंसुओं तुम दीद-ए-तर में रहना।
जिंदगी हर हाल में एक मुकाम मांगती है,
किसी का नाम तो किसी से ईमान मांगती है,
बड़ी हिफाजत से रखना पड़ता है दोस्त इसे
रूठ जाए तो मौत का सामन मांगती है.
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा,
ये मुल्क मेरी जान है,
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है.
हिफाजत शायरी
पलकों से आँखों की हिफाजत होती है,
धड़कन दिल की अमानत होती है,
ये रिश्ता भी बड़ा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.
माना है तुझे खुदा गर तो इबादत भी करूंगा,
रखूँगा सदा दिल में तेरी हिफाजत भी करूंगा।
तुझे मिला है हुस्न तो इस हुस्न की हिफाजत कर,
जरा सम्भल कर चल तुझे ये सारा जहान देखता है.
हिफाजत शायरी इन हिंदी
फूल तो फूल है आँखों से घिरे रहते है,
कांटे बेकार हिफाजत में लगे रहते है.
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते,
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते,
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके
उनके हाथ में जिन्दगी की पूरी किताब क्या देते।
Hifazat Status
मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं यकीन मानो,
हजारों दिल टूट जाते है एक दिल की हिफाजत में.
मैंने अपने महबूब की हिफाजत की फूल की तरह,
उसने मुझे हवा में उड़ा दिया खुशबू की तरह.
विनम्रता से सिर झुकाना उनकी शहादत में,
जो शहीद हो गए हमारी हिफाजत में.
लिफाफे हिफाजत करते रहे
खतों की बेवजह ही,
पता जिसका था
वही लापता रहा.
इसे भी पढ़े –