समझ शायरी स्टेटस | Understanding Shayari Status Quotes in Hindi

Understanding Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में समझ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

समझ ( Understanding ) जिस व्यक्ति के पास होती है उसे ही समझदार या बुद्धिमान कहा जाता है. कुछ लोगो को किताबों का ज्ञान या समझ अच्छा होता है लेकिन उन्हें दुनिया का व्यवहारिक ज्ञान कम होता है. ऐसे व्यक्ति की समझ को क्या कहेंगे?

मेरा ऐसा मानना है कि जो व्यक्ति जिस माहौल में ज्यादा रहता है वहाँ की समझ अच्छी हो जाती है. जो किताबों के साथ ज्यादा वक़्त गुजारता है उसकी किताबों की समझ अच्छी हो जाती है. जो बाजार में रहता है उसे बाजार की समझ अच्छी हो जाती है. हर व्यक्ति की अपनी रुचि होती है और हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में लगभग समझदार ही होता है.

इस लेख में समझ शायरी, समझने पर शायरी, Understanding Shayari in Hindi, Understanding Status in Hindi, Understanding Quotes in Hindi, समझ स्टेटस, समझ पर अनमोल विचार आदि दिए हुए है.

Understanding Shayari in Hindi

Understanding Shayari in Hindi
Understanding Shayari in Hindi | अंडरस्टैंडिंग शायरी इन हिंदी | समझ पर शायरी | समझने पर शायरी

चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,
फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,
देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगे
आत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे.


समझने वाले तो खामोशी को भी समझ लेते है,
ना समझ तो जज्बातों का भी मजाक उड़ा देते है.


समझ, समझ के समझ को समझो,
समझ समझना भी एक समझ है,
समझ, समझ के जो न समझे
मेरी समझ में वो ना समझ है.


Understanding Status in Hindi

Understanding Status in Hindi
Understanding Status in Hindi | अंडरस्टैंडिंग स्टेटस इन हिंदी | समझ स्टेटस

काश !!! समझ पाते दिल की बात,
तो एक दिन जरूर होती मुलाकात।


दिल की बात समझते नहीं
खुद को समझदार कहते हो.


बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,
समझाने से लोग समझते नहीं है.


Understanding Quotes in Hindi

आपको पढ़ने की आदत है,
तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।
अगर आपको समझने की आदत है
तो आप अच्छे विचारक बनेंगे।


मैं समझदार हूँ… यह बोलकर
बताने की क्या जरूरत है? अगर
सामने वाला बिना बोले आपकी
समझ को ना समझ सके.


व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए
जो सबकी समझ में आ जाएँ। सबकी समझ
में कोई इंसान तब आता है जब वह सहज
हो जाता है.


समझ शायरी

क्यों करता है इतनी कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की…
मैंने तो सिर्फ एक सजा पाई है
उनको अपने दिल में रखने की.


पढ़ने-लिखने में अच्छा हूँ,
पर बात करने का सलीका नहीं आता,
दिल ही दिल में उसे प्यार करता हूँ
मगर कहने का तरीका नहीं आता.


समझ स्टेटस

जो मुझे नहीं समझ सकता है,
उसे हक़ है कि मुझे गलत समझे।


जो समझते है इक-दुसरे के प्यार को,
रूठने पर दोनों इक-दुसरे को मनाते है.


जो इंसान खुद को अच्छी तरह समझता है,
उसे दूसरों को समझने की जरूरत नहीं पड़ती।


Understanding Shayari

Understanding Shayari
Understanding Shayari | अंडरस्टैंडिंग शायरी | समझ शायरी

खुद के साथ कम और
दूसरों के साथ ज्यादा वक़्त बिताते हो,
यही सबसे बड़ी गलती है तुम्हारी
कि खुद की ताकत को समझ नहीं पाते हो.


इंसान को कैसे समझ पाओगे,
जिसके दिल में घबराहट हो,
जिसके आँखों में आँसू नहीं
होठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.


समझ पर अनमोल विचार

जिंदगी की परीक्षा में
नंबर नहीं मिलते है,
अगर किसी के दिल
जगह मिल जाएँ तो
समझ लेना कि पास हो गए.


चुनावी रैली में जब नेता जी आते है तो
गाँव के ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर
देखने जाते है और नेता जी भीड़ देखकर
समझते है कि रैली सफल हो गई.


आशा करता हूँ दोस्तों आपको Understanding Shayari Status Quotes जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles