संस्कार शायरी स्टेटस | Sanskar Shayari Status Quotes in Hindi

Sanskar Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में संस्कार शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

स्वयं के शुद्धिकरण को ही संस्कार कहते है. हिन्दू धर्म में गर्भ से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कार है. इनके नाम निम्नलिखित है – गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्या आरंभ, कर्णवेध, उपनयन या यज्ञोपवित, वेदारंभ, केशांत, समावर्तन, विवाह, अंत्येष्टी आदि है. इन संस्कारों की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.

वर्तमान समय में इन संस्कारों को मानने वाले लोग बहुत कम है. लेकिन संस्कारों का महत्व हमारे जीवन में कम नही हुआ है. मेरा मानना है कि संस्कार विहीन मनुष्य एक पशु के समान होता है. संस्कार हमें बड़े-बुजुर्गों, स्त्री, बच्चों का सम्मान करना सिखाता है. संस्कार से ईमानदारी, संतोष, प्रेम, दया, साहस, त्याग, स्वाभिमान, आत्मविश्वास जैसे महान गुण इन्सान को मिलते है. ये गुण इंसान को सफल और महान बनाते है.

आज के समाज में जिस प्रकार लोगो की मानसिकता होती जा रही है. ऐसे में संस्कार का ज्ञान होना आवश्यक है. बच्चे को अधिकत्तर संस्कार उसके माँ-बाप से मिलता है. और कुछ संस्कार उसके आस पास रहने वाले लोग और समाज से मिलता है. अगर आप अपने बच्चे को ईमानदार बनायेंगे तो वो आप से भी ईमानदारी करेगा. अगर आप अपने बच्चे को सबका सम्मान करना सिखायेंगे तभी आप उनसे सम्मान पाएंगे. बच्चे बातों को कम सुनते है. वे अपने माता-पिता और परिवार के लोगो के आचरण का नकल करते है. इसलिए जैसा आप बच्चों को बनाना चाहते है. आप वैसा स्वयं बन जाएँ.

इस पोस्ट में संस्कार शायरी, संस्कार स्टेटस, संस्कार पर सुविचार, Sanskar Shayari, Sanskar Status, 2 Line Sanskar Shayari, Sanskar Suvichar in Hindi, Sanskar Shayari in Hindi, Sanskar Status in Hindi, Sanskar Quotes in Hindi, Mere Sanskar Shayari, Sanskari Girl Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

Sanskar Shayari in Hindi

Sanskar Shayari in Hindi
Sanskar Shayari in Hindi | Sanskar Shayari Image

बोली बता देती है व्यवहार कैसा है,
संस्कार बता देता है परिवार कैसा है.


यह संस्कार का ही फल होता है,
कि पुत्र श्रवण बन माँ-बाप को ढ़ोता है.


पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से.


Sanskar Status in Hindi

Sanskar Status in Hindi
Sanskar Status in Hindi | Sanskar Status Image

कोई कुपोषित है आहार की कमी से,
कोई कुपोषित है संस्कार की कमी से.


आजाद रखो विचार,
पर साथ रखो संस्कार.


इंसान के व्यवहार और विनम्रता
उसके संस्कार को बता देते है.


Sanskar Quotes in Hindi

Sanskar Quotes in Hindi
Sanskar Quotes in Hindi | Sanskar Quotes Images

जिस देश के नागरिक के संस्कार अच्छे होते है,
वहाँ के संस्कृति की चर्चा हर देश में होती है.


प्रकृति (ईश्वर) के द्वारा बनाई
हर जीव, जन्तु, पेड़, पौधे,
पहाड़, नदिया, झरने इनका
सम्मान करना भी संस्कार है.


संस्कार का कोई स्वरूप नही होता है,
लेकिन जिसके पास होता है वो प्यारा लगता है.


संस्कार शायरी

संस्कार शायरी
संस्कार शायरी | संस्कार शायरी इमेज

हैरान हूँ देखकर लोगो के अनोखे संस्कार,
रोज मंदिर में पूजा करे, माँ-बाप का करे तिरस्कार.


इज्जत किया करता हूँ मैं बहनों की,
फर्क नही देखता अपनी है या गैरों की.


संस्कार ही वाणी में विनम्रता लाता है,
संस्कार ही माँ-बाप के सेवा करना सिखाता है.


Sanskar Shayari in English

Boli Bta Deti Hai Vyavahar Kaisa Hai,
Sanskar Bta Dete Hai Parivar Kaisa Hai.


Yah Sanskar Ka Hee Fal Hota Hai,
Ki Putra Shravan Ban Maa-Baap Ko Dhota Hai.


Poori Duniya Jeet Sakte Hai Sanskar Se,
Aur Jeeta Hua Bhi Haar Sakte Hai Ahankar Se.


Sanskar Suvichar in Hindi

गाड़ी का ब्रेक जिस प्रकार से दुर्घटना को रोकता है,
ठीक उसी प्रकार संस्कार इन्सान के पतन को रोकता है.


संस्कार को माँ के पैरों में जन्नत नजर आता है,
संस्कारविहीन को पत्नी के पैरों में जन्नत नजर आता है.


जीवन में धन तो धूल है,
संस्कार ही जिन्दगी का मूल है.


2 Line Sanskar Shayari

संस्कारों को बचपन में ही सीखा है,
संस्कार के आगे हर चमक फीका है.


जिनका संस्कार अच्छा होता है,
उनका प्यार भी सच्चा होता है.


संस्कार से रिश्तें जुड़ते है,
अहंकार से रिश्ते टूटते है.


Sanskari Girl Quotes in Hindi

Sanskari Girl Quotes in Hindi
Sanskari Girl Quotes in Hindi | Sanskari Girl Quotes Images

संस्कार से भी सफलता पाई जाती है,
नम्रता से भी लोगो की औकात बताई जाती है.


जानता हूँ उसने मेरा बड़ा दिल दुःखाया है,
लेकिन माफ़ करना मेरी “माँ” ने सिखाया है.


लड़कियाँ हर बत्तमीजी का जवाब दे सकती है,
लेकिन संस्कार नाम की भी कोई चीज होती है.


संस्कारी गर्ल कोट्स

जींस पहनकर भी अपने संस्कार निभा लेती हूँ,
बड़ों के सम्मान में अपने सिर को झुका लेती हूँ.


अगर लड़की सुंदर हो और हो संस्कारी,
तो शादी करने के लिए बढ़ जाती है बेकरारी.


लड़कियों को ऐसे संस्कार छोड़ देने चाहिए,
तो उन्हें शिक्षा लेने से रोकते हो
और जो उन्हें सम्मान न देते हो.


Mere Sanskar Shayari

संस्कार ही मेरे तरक्की का भेद है,
तुम्हारा व्यवहार देखकर मुझे खेद है.


उपहार न पाने वाला बच्चा कुछ दिन रोयेगा,
संस्कार न पाने वाला बच्चा जीवन भर रोयेगा.


जिसके हृदय में अहंकार होता है,
वहाँ मृत पड़ा संस्कार होता है.


संस्कार पर अनमोल विचार

इंसान अपने जीवन में पैसे के महत्व को इतना बढ़ा लिया है कि बाकी चीजे उसके लिये महत्वहीन हो चुकी हैं. अच्छे संस्कार से बच्चे का चरित्र निर्माण होता है. इससे बच्चा जीवन में सफलता पाता है. बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा करता है. दान-पूण्य, जरूरत मंदों की मदत करता है. संस्कार अच्छे होने से मनुष्य के विचार सकारात्मक होते है. जीवन में हार, दुःख, कठिनाई होने के बावजूद भी आप निराश नही होते है. आप वही आचरण करें, जैसा आप अपने बच्चे से चाहते है.

सन्तान न हो तो पूरे जीवन में सिर्फ एक दुःख होता है,
संतान संस्कारविहीन हो तो पूरा जीवन ही दुःख होता है.


जिनके संस्कार अच्छे होते है,
वो किसी का दिल नही दुखाते है,
चाहे प्यार में हो या मजाक में हो.


जो बच्चों को सिर्फ पैसा कमाना सिखाते है,
वही माँ-बाप बुढ़ापा अकेलेपन में बिताते है.


Sanskar Shayari

अशिक्षा से जीवन में अन्धकार दिखता है,
विचारों में इंसान का संस्कार दिखता है.


अगर कोई आपसे बुरा व्यवहार करता है,
तो आपके संस्कार उससे बुरा व्यवहार करने से रोकते है.


संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और दोस्तों से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.


Sanskar Status in English

Koi Kuposhit Hai Aahar Ki Kami Se,
Koi Kuposhit hai Sanskar Ki Kami Se.


Aazad Rakho Vichar,
Par Sath Rakho Sanskar.


Jeevan Me Dhan To Dhool Hai,
Sanskar Hee Zindagi Ka Mool Hai.


Sanskaron Ko Bachapan Me Hee Seekha Hai,
Sanskar Ke Aage Har Chamak Feeka Hai.


संस्कार स्टेटस

परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है,
संस्कार उन्हें सम्भाल कर रखना सिखाता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles