रंग शायरी स्टेटस | Rang Shayari Status Quotes in Hindi

Rang Shayari Status Quotes Image in Hindi and Color Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में रंग शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

इंसान के जीवन में रंग का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रकृति ने विभिन्न रंगों से इस धरती को सजाया है. धरती पर रहने वाले जीव, इंसान, पेड़-पौधे, अनाज सबको एक बेहतरीन रंग मिला है. इंसान की सोच अलग-अलग होती है इसलिए सबको अलग-अलग रंग भी पसंद आता है. कुछ रंग एहसास के भी होते है. उदाहरण के लिए ख़ुशी के रंग, प्यार के रंग, जीवन के रंग, ये सब एहसास के रंग होते है.

रंगों को हम नाम से जानते है, जैसे काला रंग, सफेद रंग, नीला रंग, पीला रंग, लाल रंग, हरा रंग, गुलाबी रंग, नारंगी रंग, भूरा रंग, सुनहरा रंग आदि बहुत से रंग होते है. हकीकत में लाखों-करोंड़ों रंग होते है जिन्हें हम देख सकते है. मगर उनका नाम नही जानते है. शादी में सभी लोग रंग-बिरंगे और सुंदर कपड़े पहनते है ताकि वे आकर्षक दिख सके. खुद को खुश रख सके. होली का त्यौहार रंगों से ही खेला जाता है. रंग दूसरों के चेहरे पर लगाने, दूसरों के ऊपर फेकने पर कितनी ख़ुशी मिलती है. हर इंसान रंगों से जुड़ा हुआ है.

इस पोस्ट में रंग शायरी, रंग स्टेटस, रंग शायरी इन हिंदी, रंग पर अनमोल विचार, Rang Shayari, Rang Status, Rang Quotes, Rang Shayari in Hindi, Rang Status in Hindi, Rang Quotes in Hindi, Color Shayari in Hindi, Color Quotes in Hindi, Color Status in Hindi, Colours Shayari, Colours Shayari in Hindi, Colours Quotes in Hindi, Rang Two Line Shayari, Safed Rang Shayari, Sanwla Rang Shayari in Hindi, Shayari on Colours of Life in Hindi, Shayari on Rang in Urdu, रंग बिरंगी शायरी, मोहब्बत के रंग शायरी आदि दिए हुए है.

Rang Shayari in Hindi

Rang Shayari in Hindi
Rang Shayari in Hindi | रंग शायरी इन हिंदी

इस दुनिया में लोगो का बड़ा ही अजीब रंग है,
किसी को नही पता, कौन खिलाफ़ कौन संग है.


शादी में लगा मेहँदी का रंग छूटता नही है,
जिससे प्यार करो उससे दिल रूठता नही है.


ख़ुशी क्या होती है?
कभी बच्चों की टाफियाँ खाकर देखो,
ख़ुशी क्या होती है,
कभी होली में अपनों को रंग लगाकर देखो.


ये दुनिया बड़ी ही रंगीन है,
उसमें खो जाना गुनाह संगीन है.


Rang Status in Hindi

Rang Status in Hindi
Rang Status in Hindi | रंग स्टेटस इन हिंदी

हम सबसे बड़ा पुन्य का काम करते है,
जब किसी के जीवन में ख़ुशी का रंग भरते है.


जिन्दगी में जी भरकर मुस्कुराया करो,
ये मुस्कुराहटें जिन्दगी में रंग भर देती है.


जब दिल पर इश्क़ का रंग चढ़ता है,
तब जीवन में ख़ुशी का रंग बढ़ता है.


मोहब्बत के रंग शायरी

मोहब्बत के रंग शायरी
Mohabbat Ke Rang Shayari | मोहब्बत के रंग शायरी

तेरे रंग में क्या रंगा अब दुनिया झूठी लगती है,
तेरे बिना तो अब मेरी होली भी फीकी लगती है.


मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे
हमारे होठों पर इक-दुसरे के नाम हो.


प्यार का रंग बड़ा ही अजीब होता है,
दूर रहने वाला भी दिल के करीब होता है.


Rang Shayari in Urdu

तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे
जमाल एहसानी


किसी कली किसी गुल में किसी चमन में नहीं
वो रंग है ही नहीं जो तिरे बदन में नहीं
फ़रहत एहसास


रंग ही से फ़रेब खाते रहें
ख़ुशबुएँ आज़माना भूल गए
अंजुम लुधियानवी


रंग दरकार थे हम को तिरी ख़ामोशी के
एक आवाज़ की तस्वीर बनानी थी हमें
नाज़िर वहीद


Rang Quotes in Hindi

Rang Quotes in Hindi
Rang Quotes in Hindi | रंग पर अनमोल विचार

केसरिया, सफेद और हरा रंग जब
एक साथ होते है तो दिल उन्हें सलाम करता है.
उसमें मुझे एकता, मजबूती, देशभक्ति,
साहस और प्रगति दिखती है.


जो उदास थे, उनकी उदासियाँ बाहर आई
वो बहुत नाराज हुए… जो खुश थे, उनकी
खुशियाँ बाहर आई… जब मैंने उनपर
होली का रंग डाला.


तस्वीरों में रंग डालकर उन्हें
खूबसूरत और जानदार बनाया जाता है.
काश !!! इंसान के बेरंग जीवन में भी
रंग डालकर उसे खूबसूरत बनाया जा सकता.


Rang Shayari in English

Is Duniya Me Logo Ka Bada Hee Ajeeb Rang Hai,
Kisi Ko Nahi Pata, Kaun Khilaf Kaun Sang Hai.


Shadi Me Laga Mehandi Ka Rang Chhootata Nahi Hai,
Jisse Pyar Karo Usse Ye Dil Roothata Nahi Hai.


Ye Duniya Badi Hee Rangeen Hai,
Usme Kho Jana Gunah Sangeen Hai.


Khushi Kya Hoti Hai?
Kabhi Bachchon Ki Tafiyan Khakar Dekho,
Khushi Kya Hoti Hai?
Kabhi Holi Me Apno Ko Rang Lgakar Dekho.


रंग शायरी

रंग शायरी
रंग शायरी | Rang Shayari

जब दिल टूटता है, हम धोखे खाते है
जीवन के सारे रंग फीके हो जाते है.


अपने जिन्दगी के सारें गम भूल जाओगी,
जब किसी के गालों पर अपने प्यार का रंग लगाओगी.


उसके प्यार का रंग मेरे रोम-रोम पर चढ़ा है,
पर उसने आज तक होली में रंग नही लगाया.


रंग स्टेटस

मुझपर चढ़ा है जिसके प्यार का रंग गहरा,
तरस रहा हूँ आजकल देखने को उसका चेहरा.


मैंने कहाँ रंगों से इश्क़ हैं मुझे,
फिर जमाने ने हर रंग दिखा दिया.


जब किसी पर अहंकार का रंग चढ़ता है,
तो वो केवल खुद की नजरों में ही बढ़ता है.


Rang Two Line Shayari

रंग-बिरंगे धागों में उलझन हो जैसे,
मेरी जिन्दगी बीत रही है ठीक वैसे.


खामोश उड़ती है तितलियाँ जिनमें है रंग हजार,
हजारों ख्वाहिशें दिल में मचलती है जब होता है प्यार.


ना जाने किसी दुआ इतनी रंग लाई है,
उसके सिवा, मैंने जिन्दगी में सब कुछ पाई है.


Lal Rang Shayari in Hindi

लाल रंग उसकी गुलाबी गालों पर लगाना है,
दिल में कितना प्यार है आज उसको बताना है.


आज छत पर कुछ ऐसा कमाल हो गया,
चाँद ने उसे देखा और शर्म से लाल हो गया.


आज तुम्हारी साड़ी का रंग लाल है,
तुम्हारी हर अदा कातिलाना और कमाल है.


आज उनके चाहने वालों की शामत आई है,
वो फिर लाल रंग की साड़ी पहन कर आई है.


Kala Rang Shayari in Hindi

होली में उनके खूबसूरत चेहरे पर काला रंग लगा दूँ,
उनकी खूबसूरती दिल पर हमारे खंजर चलाती है.


रंगों का यह खेल बड़ा ही निराला है,
जिसका रंग गोरा आज वो काला है.


चेहरे पर मत लगाया करो काला रंग,
प्यार जताने का अच्छा नही यह ढंग.


Gulabi Rang Shayari in Hindi

उसने होठों से छूकर
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी,
उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया.


एक तेरा ख्याल और हम गुलाबी हो गये,
अब और किसी रंग की जरूरत कहाँ.


इसे भी पढ़ें –

Latest Articles