मनाने वाली शायरी | Manane Wali Shayari Status Quotes in Hindi

Manane Wali Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में रूठे प्यार को मनाने वाली और रूठने मनाने वाली शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स स्लोगन आदि दिए हुए है.

जहाँ प्यार होता है वहाँ रूठने और मनाने का सिलसिला चलता रहता है. यह ज्यादातर प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी में होता है. नाराज या गुस्सा होने का मुख्य कारण गलतफहमी, नादानी, अपरिपक्वता होता है. कुछ दोष उम्र का होता है. कुछ दोष समय का होता है. लेकिन रूठने-मनाने में जिंदगी का असली मजा होता है. अगर इसे एक प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी अपने जिंदगी से निकाल दे तो जीवन नीरस हो जाएगा। इसलिए अगर आप की प्रेमिका या पत्नी रूठ जाएँ तो प्यार से मनाएं।

प्रेमिका या पत्नी को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप की गलती हो या ना हो फिर भी अपनी गलती मान ले. किसी रूठे को मनाने के लिए खुद को थोड़ा वक़्त दे. जल्दबाजी ना करें। जब कोई रूठ जाता है तो वो गुस्से में होता है जब तक वो गुस्से में होता है तब तक वो किसी की नहीं सुनता है. आप सॉरी ( Sorry ) के साथ कुछ प्यार भरे शब्द बोलकर शांत रहे.

ज्यादातर प्रेमिका और पत्नी क्यों रूठती है? – शक एक ऐसी बीमारी है जो स्त्री और पुरूष दोनों में समान रूप से पाई जाती है. प्रेमिका और पत्नी सबसे ज्यादा गलतफहमी और शक की वजह से रूठती है. लेकिन पुरूषों का व्यक्तित्व ही ऐसा होता है कि एक स्त्री को शक करना पड़ता है. शायद प्रेमी के मनोभावों को प्रेमिका अच्छी तरह से समझती है. या पति के मनोभावों को पत्नी अच्छी तरह से समझती है.

एक उम्र के बाद किसी के रूठने का कोई फर्क नहीं पड़ता है. किसी को मनाने का मन नहीं करता है. इस उम्र के दहलीज पर कदम रखने से पहले रूठने और मनाने का मजा लो दोस्तों। जिंदगी में रूठने और मनाने का एहसास प्यार को बढ़ाता है. प्यार को मजबूत बनाता है. एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ाता है. रूठी हुई प्रेमिका या पत्नी जब मनाने से मान जाती है और गले लगती है. मेरी समझ में यह गले लगने जैसा सुखद अनुभव ही जीवन का सार है.

Manane Wali Shayari

Manane Wali Shayari
Manane Wali Shayari | मनाने वाली शायरी | मनाने की शायरी

जिंदगी की हर मुसीबत से
बिना डरे लड़ गया हूँ,
रूठकर तेरे ना बोलने से
मैं बहुत डर गया हूँ.


ये दुनिया ये दौलत कुछ सच्चा नहीं लगता,
जब तुम रूठती हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता।


Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari
Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari | रूठे प्यार को मनाने की शायरी

जितनी बार रूठोगी उतनी बार मनाएंगे,
होठों से बिना बोले दिल की बात बताएंगे।


रूठे हुए सनम को मनाये कैसे,
दिल बेचैन है आपको बताये कैसे।


Manane Wali Status

Manane Wali Status
Manane Wali Status | मनाने वाली स्टेटस | Manane Ki Status | मनाने की स्टेटस

बड़ा साथ दिया तुमने हर मुश्किल में,
क्यों रूठ गई सिर्फ तुम ही हो इस दिल में.


दिल बड़ा बेचैन है आपके रूठ जाने से,
अब मेरे गले लग जाओ किसी बहाने से.


खुद पर गुस्सा आता है
जब तुम रूठ जाती हो.


रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी

रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी
रूठी प्रेमिका को मनाने की शायरी | Ruthi Premika Ko Manane Ki Shayari | Love Ko Manane Ki Shayari

तुम सिर्फ मेरी हो,
तुम्हें खूब हसाएंगे हम,
जितनी बार रूठोगी
उतनी बार मनाएंगे हम.


दिल से तेरी याद को जुदा तो नही किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नही किया
हमसे तू नाराज़ है किस लिए बता तो ज़रा
हम ने कभी तुझे खफा तो नही किया !!!


तुम्हारे चेहरे की मुस्कान देखकर
ये दिल धड़कता है,
मत पूछो तुम्हारे रूठ जाने से
ये कितना तड़पता है.


रूठी पत्नी को मनाने के लिए शायरी

रूठी पत्नी को मनाने के लिए शायरी
रूठी पत्नी को मनाने के लिए शायरी | Ruthi Patni Ko Manane Ke Liye Shayari | Patni Ko Manane Ke Liye Shayari

तुम्हें रूठने नहीं दूँगा,
अपने दिल को टूटने नहीं दूंगा,
सब्र का दामन पकड़ कर रक्खा है
इसे मरते दम तक छूटने नहीं दूंगा।


तुम हँसते हो मुझे हंसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रूलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
जान लगा देंगे तुम्हें मनाने के लिए.


तुम रूठती हो मुझसे,
मैं रूठ जाता हूँ खुद से,
अपनी खुशियों का पता बता दो,
या मेरे लिए कोई सजा बता दो.


मनाने वाली स्टेटस

उदास हूँ मेरा दिल टूटा है,
आज कोई अपना रूठा है.


जब प्यार हमारा सच्चा है,
तो थोड़ा-सा रूठना भी अच्छा है.


इतना मनाने के बाद अब मान जाओ,
तुम मेरी प्राण प्रिया हो ये जान जाओ.


gf को मनाने के लिए शायरी

gf को मनाने के लिए शायरी
gf को मनाने के लिए शायरी | Girlfriend – GF Ko Manane Ke Liye Shayari

तुम्हारे रूठने से मैं
अधूरा किस्सा बन गया हूँ,
तुमसे मोहब्बत इतनी है
कि अब तुम्हारा हिस्सा बन गया हूँ.


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से,
तू लाख खफ़ा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!!


इस कदर रूठ जाती हो
कि मानती नहीं हो,
जैसे मेरे मासूम दिल का हाल
जानती ही नहीं हो.


लव मनाने की शायरी

लव मनाने की शायरी
लव मनाने की शायरी | Love Manane Ki Shayari

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से.


सनम कब तक रूठोगी मान भी जाओ,
मासूम दिल का हाल जान भी जाओ.


लड़कियों को मनाने वाली शायरी

टूटे हुए रिश्तें को
संवारने में लगा हूँ,
अपनी रूठी जान को
मनाने में लगा हूँ.


तुमसे प्यार करता हूँ,
इसलिए बात करता हूँ साफ़,
मानता हूँ हो गई है गलती
प्लीज मुझे कर दो माफ़.


दिल की धड़कने
आपका नाम गुनगुनाती है,
जान निकल जाती है,
जब आप रूठ जाती है.


बॉयफ्रेंड को मनाने के लिए शायरी

बॉयफ्रेंड थोड़ा-बहुत नाराज हो सकता है लेकिन पति को नाराज होने का हक नहीं होता है. एक पति पर जिम्मेदारियों का इतना बोझ होता है. अगर वो हर बात पर नाराज होगा तो जीवन का कैसे आगाज होगा। कई बार पति इसलिए नाराज नहीं होते है कि पता नहीं पत्नी मनाएगी या नहीं। फिलहाल इन बातों को छोड़िये। प्यार में कोई एक रूठे तो दूसरे को मनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

इस कदर मेरे इश्क़ का इम्तिहान ना लीजिये,
आप मुझ से रूठ कर मेरी जान ना लीजिये,
माफ़ कर दो अगर होती हो मुझ से कोई खता
पर मेरी पाक मोहब्बत को बदनाम ना कीजिये।


हमसे रूठ ना जाना,
मेरी किस्मत रूठ जाएगी,
ज़िन्दगी हो तुम मेरी,
मेरी सांसे टूट जाएगी.


रब रुठे चाहे सारा जग छूट जाए,
मेरे यार तुम ना रूठ जाना,
ज़िन्दगी भर साथ देने का वादा करके,
मेरा साथ ना छोड़ जाना.


दोस्त को मनाने की शायरी

दोस्तों से रूठने का कोई रूल नहीं होता है,
दोस्ती तो सिर्फ निभाने का उसूल होता है.


ऐ दोस्त तेरे रूठने से
मेरी दुनिया उदास है,
अब तू मान भी जा
तेरे सिवा क्या मेरे पास है.


तुमसे सच्ची दोस्ती की है,
हुनर इसे निभाने का आता है,
तुम चाहे जितनी बार रूठ जाओ
हुनर मुझे मनाने का आता है।


रूठे हुए दोस्त को मनाने के लिए शायरी

अगर किसी से दोस्ती करो तो इस कदर निभाओ कि कभी रूठने का मौका किसी को ना मिले। मगर जिंदगी ने कब हमारा कहा माना है. इंसान है गलतियाँ हो जाती है, हीरे से अनमोल दोस्ती खो जाती है. रूठे दोस्त को मनाने में देरी नहीं करनी चाहिए।

खुदा ना करें
मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाएँ,
हम ऐसे दोस्त नहीं है जिनका
रिश्ता गलतफहमी में टूट जाएँ।


गीत की जरूरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरूरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल होती है.


ऐ दोस्त, तू रूठा है जब से
मेरी किस्मत का तारा टूट गया,
फ़रियाद सुनता नहीं मेरी
मेरा रब भी मुझसे रूठ गया.


Manane Wali Quotes in Hindi

कोई आप का अपना रूठ जाएँ,
और आप से बात ना करना चाहे,
तो उसे अपने दिल का हाल मैसेज
करके बताये। थोड़ा धैर्य रखे…
वक़्त हर मर्ज का मरहम होता है.


किसी को चाहो और वो रूठ जाएँ,
तो दिल इतना बेचैन हो जाता है…
जैसे जिंदगी में कोई तूफ़ान
कोई सुनामी आ गई हो…


दिल जब तक मासूम होता है,
दिल जब तक नादान होता है,
तभी तक किसी के रूठने का
असर होता है.


Latest Articles