जुल्फ़ शायरी | Zulf Shayari

Zulf Shayari Status Quotes in Hindi – तुम्हारी जुल्फें जब मेरे चेहरे पर आई, ऐसा लगा कि आसमान में घटा छाई. औरत के खूबसूरती की जितनी बखान की जाए उतना ही कम है. ख़ूबसूरती को ये जुल्फ़ें कुछ और ही बढ़ा देती है. बिना बालों के सुन्दरता की कल्पना करना बेईमानी है.

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर महिला और पुरूष के सिर पर बाल न हो तो वो कैसे दिखेंगे? जिस दिन आप ये सोचेंगे उस दिन बालों की कीमत का पता चल जाएगा. जिनके सिर में बाल कम है या झड़ रहे है. वो बालों के लिए लाखों रूपये तक खर्च करने के लिए तैयार हैं. बालों से सम्बंधित समस्याओं के नाम पर हर साल अरबो का व्यवसाय होता हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन जुल्फ़ शायरी, जुल्फें शायरी, बाल शायरी, खूबसूरत बाल शायरी, Zulf Shayari, Zulf Shyari in Hindi, Zulf Shayari 2 Lines in Hindi, Zulfein Shayari Funny, Shayari on Baal, Meri Zulfein Shayari, Shayari on Hair in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

जुल्फ़ शायरी | Zulf Shayari

जुल्फ़ बिखराकर, उफ़ तिरछी नजर का कहर,
मार डाले कई आशिक यूँ ही बिना दिए जहर.
Zulf Shayari


उन्होंने जुल्फों को खोला
शहर में काली घटाएं छाई है,
वो निकले है काले लिवाज में
लगता है कयामत आई है.


ढूंढता चला हूँ मैं गली गली बहार की,
बस इक छांव ज़ुल्फ़ की बस इक निगाह प्यार की.
Zulf Shayari


इन घटाओ ने जोरदार बारिश लाई है,
लगता है किसी ने फिर से जुल्फ़ें बिखराई है.


गुलों की तरह हम ने ज़िंदगी को इस कदर जाना
किसी की ज़ुल्फ़ में इक रात सोना और बिखर जाना
– बशीर बद्र


न झटको ज़ुल्फ़ से पानी ये मोती टूट जाएँगे
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएँगे
राजेन्द्र कृष्ण


जुल्फ़ शायरी

गालो पर जो तुमने जुल्फें गिरा दी,
मुझ जैसे कई बिचारो की नींदे उड़ा दी.
जुल्फ़ शायरी


ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई
फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई
आसी ग़ाज़ीपुरी


फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी.
Zulf Shayari


तेरी जुल्फों का वो Clip बना जाऊं,
जुल्फों से हटू तो तेरे लबो में दब जाऊं.
जुल्फ़ शायरी


जब भी मुँह ढँक लेता हूँ तेरी जुल्फों की छाँव में
जाने कितने गीत उतर आते हैं मेरे मन के गाँव में.


तेरी जुल्फों के बिखरने का सबब है कोई,
आँख कहती है तेरे दिल में तलब है कोई!!
Zulf Shayari


किस ने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी
आरज़ू लखनवी


तेरी जुल्फों से नज़र मुझसे हटाई न गई,
नम आँखों से पलक मुझसे गिराई न गई.


माना हर खुशी सनम तेरी जुल्फों के साये में है,
मगर वो मज़ा है कहाँ, जो दिल के लुट जाने में है .
Zulf Shayari


Hair Shayari

आसमां पे सरकता चाँद,
और कुछ रातें थी सुहानी,
तेरी जुल्फों से गुजरती हुई उंगलियाँ,
और तेरी साँसे थी जैसे मीठा पानी
Hair Shayari


जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने, याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं…
जुल्फ़ शायरी


तेरी आगोश में आके, मैं दुनिया भूल जाता हूँ।
तेरी जुल्फों के साये में, सुकूँ की नींद पाता हूँ।।


आपकी जुल्फों में उलझे हुए मेरे कुछ ख्व़ाब है,
मेरे दिल के सवाल का, क्या आपका जबाब है?
Zulf Shayari


इन खुली जुल्फों को अदब अब सिखाऊं तो कैसे?
कि गुजरती है गर्दन से यूँ जैसे उंगलियाँ हो सनम की.
Hair Shayari


चली आओ खिड़की पर जुल्फें संवारते हुए,
ताकि शाम आज की कुछ तो हसीन बने.
जुल्फ़ शायरी


जब यार ने उठा कर ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे
तब मैं ने अपने दिल में लाखों ख़याल बाँधे
मोहम्मद रफ़ी सौदा


चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन.


तेरे जुल्फों के अंधियारे में
अपना शहर भूल आया,
मैं वही शख्स हूँ जो तेरे दिल में,
अपना घर भूल आया.
Hair Shayari


तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा.


बिखरने दे तेरी खुशबू
महक जाने दे फिजाओं को,
खुलके बिखरने दे जुल्फों को,
बरस जाने दे घटाओं को.
Zulf Shayari


हवा के झोके जुल्फों को बिखरा देंगे,
इन्हें देखकर हम दुनिया भुला देंगे.
Hair Shayari


पहले जुल्फ़, फिर होठ
फिर दिल पे हावी तेरे नैन हो गये
तूने चार दफ़ा Dp बदली
हम चार दफा तेरे फैन हो गये.
Zulf Funny Shayari


रेशमी जुल्फें है तेरी, मखमली है चेहरा तेरा
हो जाऊं तुम्हारा या बना लूँ तुम्हें अपना.
Hair Shayari


जुल्फें ने बांधो हवाएं उदास हो जाती है,
अदाएं तुम्हारी देखे बिना मेरे दिल को चैन नहीं आती है.
Baal Shayari


Zulf Shayari 2 Lines in Hindi

माथे को चूम लूँ और
उनकी जुल्फ़ें बिखर जाये
इन लम्हों के इंतज़ार में
कहीं जिन्दगी न गुजर जाये.
Hair Shayari


बहुत ही शरारती है,
ये तेरी आवारा जुल्फ़ें
हवा का बहाना बनाकर
तेरे गालो को चूम लेती है.


जब वो अपने जुल्फें संवारती है,
दिल की धड़कने कुछ देर के लिए रूक जाती हैं.
Baal Shayari


छिप जाता है जुल्फ़ों तले गालों का तिल अक्सर,
चुरा लेता है जो आशिकों का बेकरार दिल अक्सर.
Hair Shayari


ये नादान आशिक क्या जाने मोहब्बत के सलीके,
उनके चेहरे से ज्यादा उनकी भीगी जुल्फ़े पसंद है.


इतनी आजादी अच्छी नहीं लगती,
आपने अपनी जुल्फ़ों को बहुत छूट दे रखी है.
Hair Shayari


जुल्फों का सहारा लेकर जो तुम
अपनी मुस्कुराहट छिपा लेती हो,
सच कहना क्या तुम भी मुझसे
मोहब्बत बेपनाह करती हो.
जुल्फ़ शायरी


मेरे होठ जब तेरे होठों के पास आते है,
कमबख्त ये जुल्फ़ दीवार बन जाते हैं.
जुल्फ़ शायरी


इसे भी पढ़े –

Latest Articles