Poem on Chocolate in Hindi – इस आर्टिकल में चॉकलेट पर कविता दी गई है. जिन लोगो को चॉकलेट पसंद आती है. उन्हें यह कविता भी पसंद आएगी.
Poem on Chocolate in Hindi
बचपन में जब तुम मेरे लिए रोते थे,
घर के सामानों को पटकते तोड़ते थे,
कोशिश करने में कोई कसर नही छोड़ते थे,
हाँ, मैं वही प्यारा तुम्हारा चॉकलेट हूँ।
जब तुम्हारे पापा कहीं बाहर से आते थे,
कुछ खास पाने की मन में उम्मीद जगाते थे,
पूरे घर में कोहराम मच जाता था,
अगर कभी भूल से चॉकलेट नही लाते थे।
मुझे पाने के लिए हर किसी से लड़ जाते थे,
मुझे पाने के लिए माँ-बाप के पीछे पड़ जाते थे,
मुझे पाने के लिए गुस्से से अलमारियों पर चढ़ जाते थे,
हाँ, मैं वही प्यार तुम्हारा चॉकलेट हूँ।
ऐसे रिश्तेदार बड़े खास होते थे,
चॉकलेट जिनके पास होते थे,
उन्हें बड़ा सम्मान देते थे,
वो हमारे लिए भगवान होते थे।
माना मेरा रंग थोड़ा करिया था,
पर स्वाद सबसे ज्यादा बढ़िया था,
बच्चों को खुश करने का मैं जरिया था,
हाँ, मैं वही प्यारा तुम्हारा चॉकलेट हूँ।
बच्चों का मैं पहला प्यार हूँ,
बच्चों के जीवन में लाता बाहर हूँ,
मेरे बिना बचपन अधूरी है,
बचपन में चॉकलेट खाना जरूरी है।
इसे भी पढ़े –