Udham Singh Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में उधम सिंह शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
भारत के महान देशभक्त उधम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर, 1899 में हुआ. पंजाब के रहने वाले उधम सिंह के माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया. उसके बाद इनका और इनके भाई का जीवन एक अनाथालय में बीता। कुछ समय पश्चात इनके बड़े भाई का भी देहांत हो गया. लेकिन वीर उधम सिंह टूटे नहीं।
कुछ समय बाद अनाथालय छोड़ दिया और क्रांतिकारियों के साथ मिलकर भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए. देशभक्ति और मातृ सेवा की भावना इनमें कूट-कूटकर भरी हुई थी. जालियांवाला बाग़ काण्ड जब हुआ तब उधम सिंह वही थे. इन्होंने ही महात्मा गाँधी को बचाकर वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला था.
इस घटना के बाद उधम सिंह ने जनरल डायर को मारने की कसम खाई. जनरल डायर भी डर की वजह से भारत छोड़कर तुरंत अपने देश लौट गया। एक लम्बे इंतजार के बाद उधम सिंह ने लंदन जाकर जनरल डायर को गोलियों से भून दिया।
जनरल डायर को गोली मारने के बाद वहां से भागे नहीं। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन मुकदमा चला और जिसमें उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई. 31 जुलाई, 1940 को उन्हें फांसी दे दी गई.
Udham Singh Shayari in Hindi
बनकर जनरल डायर
छुप कर वार करेगा कोई कायर,
उसके घर में घुस कर मारेंगे
वीर उधम सिंह कहलायेंगे।
वो राक्षस जनरल डायर था जिसने,
जलियाँवाला नर संहार करवाया था,
तभी तो वीर उधम सिंह ने उसको
लंदन में जाकर मार गिराया था.
भारत माता का लाल,
देशभक्ति का मतवाला था,
वीर उधम सिंह ने तो प्रतिशोध
की एक ज्वाला को पाला था.
Udham Singh Status in Hindi
जालियाँवाला नरसंहार का दोषी जनरल डायर था,
उधम सिंह की अटूट प्रतिज्ञा से डर गया वो कायर था.
उधम सिंह बोलते रहे इंकलाब की बोलियां,
भले दुश्मन ने कायरता पूर्ण चलवा दी गोलियां।
उधम सिंह की तरह तुम भी कोई ख्वाब पाल लो,
दुश्मन करे सवाल तो घर में घुसकर उसका जवाब दो.
Udham Singh Quotes in Hindi
उधम सिंह ने दिखला दी
अपनी वीरता फिरंगी माटी में,
ठाय, ठाय, ठाय गोलियां मारी
वीर सिंह ने डायर की छाती में.
भारत की माटी का मान रखने के लिए
खुद से की प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए
जिसने अपने प्राणों की आहुति दे दी
ऐसे शहीद उधम सिंह को शत-शत नमन है,
उधम सिंह की देशभक्ति और
उनकी जज्बातों को शत-शत नमन है,
जिस तरह से लंदन में कायर डायर को मारा
आज भी मुझे भारत के सिंह पर गर्व है.
उधम सिंह शायरी
इसमें उधम सिंह शायरी, उधम सिंह स्टेटस, उधम सिंह कोट्स, Udham Singh Shayari in Hindi, Udham Singh Status in Hindi, Udham Singh Quotes in Hindi, वीर उधम सिंह शायरी, शहीद उधम सिंह शायरी, उधम सिंह पर अनमोल विचार, Veer Udham Singh Shayari, Shaheed Udham Singh Shayar आदि दिए हुए है.
हिम्मत और जूनून से कुछ बड़ा नहीं,
विदेशी भूमि पर जाकर वो वीर डरा नहीं,
डायर को दो गोलियां मारकर भी
वीर उधम सिंह का मन भरा नहीं।
जल रही थी
एक देशभक्त के हृदय में
ज्वालमुखी सी भयानक आग,
मौत का मंजर था देखा
देखा था जलियांवाला बाग़,
वीरों के बलिदानों को उसने देखा था
इसलिए पूरी ताकत झोक दी
लंदन में घुसकर डायर के
सीने में गोली ठोक दी.
कौन “डायर को
जब शासन ही हत्यारा था,
पर उस कायर डायर को
वीर उधम सिंह ने
लंदन में घुसकर मारा था.
उधम सिंह स्टेटस
अनाथ थे जीवन बड़ा ही कष्ट में बिताया,
पर मातृभूमि के लिए अपना हर फर्ज निभाया।
हमारे हृदय में उधम सिंह आज भी जिन्दा है,
देश के चंद गद्दारों को देखकर तोड़े शर्मिंदा है.
देशभक्त, भारत माँ का लाल उधम सिंह,
वीर था, साहसी था, प्रतापी था और था वो सिंह।
इसे भी पढ़े –