Winter Jokes | विंटर जोक्स

र्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता हैं,
नहाते वक्त “लाउड मोड” में होता हैं,
नहाने के बाद “बाईब्रेट मोड” में होता हैं.

सर्दी का ज्ञान –
इंसान की चादर जितनी लम्बी हो,
उतना ही पैर फैलाना चाहिए.
.
.
.
नही तो ठंडी लगती हैं भाई…

हर शक्स की जुबान पर तुम्हारा नाम हो,
तुम्हारी मदद के लिए हर कोई तैयार हो,
बहती हुई तुम्हारी नाक पोछने के लिए,
तुम्हारी गर्लफ्रेंड तैयार हो.

यहाँ भी होगा, वहाँ भी होगा
अब तो सारे जहाँ में होगा, क्या???
क्या?
.
.
क्या?
गाजर का हलवा…

ये “नहाना” समझ से परे हैं!!!
जिस शब्द में सबसे आगे “न ” और सबसे पीछे “ना” हैं,
तो बीच में ये दुनिया “हाँ” कराने पर क्यों तुली हैं.

सर्दियों में स्नान से छुटकारा पाने का उपाय,
“कंकड़ी स्नान”
इस स्नान में पानी की बूँदों को अपने
शरीर पर छिड़का जाता हैं.
और जोर-जोर से खा जाता हैं.
“नहा लिया – नहा लिया”

Latest Articles