GDP की पूरी जानकारी | What is GDP in Hindi | How GDP is Calculated

What is GDP in Hindi (GDP Kya Hai) – जीडीपी क्या हैं? GDP की गणना कैसे की जाती हैं? जीएनपी क्या हैं? ( What is GNP? ) एनएनपी क्या हैं? ( What is NNP? ). ऐसे कई महत्वपूर्ण विन्दुओं की बृहत जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

GDP Kya Hai

भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया में 7वें स्थान पर है, जनसंख्या में इसका दूसरा स्थान है. 1991 से भारत में बहुत तेज आर्थिक प्रगति हुई हैं जब से उदारीकरण और आर्थिक सुधार की नीति लागू की गयी है और भारत विश्व की एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरकर आया है. भारतीय अर्थव्यवस्था दिनों दिन अच्छी और मजबूत होती जा रही हैं.

जीडीपी क्या हैं? | What is GDP? | GDP Full Form

GDP – Gross Domestic Product ( जीडीपी – सकल घरेलू उत्पाद ) या

GDI – Gross Domestic Income ( जीडीआई – सकल घरेलू आय )

GDP Definition in Hindi – एक देश की सीमा अंदर किसी भी दी हुई समयावधि, प्रायः एक वर्ष, में उत्पादित समस्त अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का कुल बाजार या मौद्रिक मूल्य, उस देश का सकल घरेलू उत्पाद – जीडीपी ( Gross Domestic Product – GDP ) कहा जाता हैं.

GDP (सकल घरेलू उत्पाद) की गणना के लिए हम इस समीकरण का प्रयोग करते हैं इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी हैं.

GDP (सकल घरेलू उत्पाद) = उपभोग + सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात – आयात)

जीएनपी क्या हैं? | What is GNP? | GNP Full Form

GNP = Gross National Product ( जीएनपी – सकल राष्ट्रीय उत्पाद )

इसका प्रयोग भी राष्ट्रीय आय लेखांकन में किया जाता हैं, सकल घरेलू उत्पाद में से यदि वह आय घटा दी जाए, जो सृजित तो देश में ही हुई हैं, किन्तु विदेशों को प्राप्य हैं तथा देश को प्राप्त होने वाली, किन्तु विदेशों में अर्जित आय जोड़ दी जाए तो सकल राष्ट्रीय उत्पाद ( Gross National Product – GNP ) प्राप्त होता हैं.

GNP को आप उदाहरण के द्वारा और भी आसानी से समझ सकते हैं.
एक विदेशी गायक भारत में आकर गाना गाता हैं और उस गाने से जो Income (पैसा) प्राप्त करेगा और उसे अपने देश ले जाएगा तो उसको GDP में से घटा दिया जाएगा और अगर कोई भारतीय गायक विदेश में गाना गाता हैं और उससे जो Income प्राप्त होगा और अपने देश लाएगा उसे GDP में जोड़ दिया जाएगा. इस तरह सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना की जाती हैं.

GNP को निम्न समीकरण के द्वारा दर्शाया जा सकता हैं.
GNP = GDP+X-M
यहाँ
X = देशवाशियों द्वारा विदेशों में अर्जित आय
M = विदेशियों द्वारा देश में अर्जित आय

एनएनपी क्या हैं? | What is NNP? | NNP Full Form

NNP – Net National Product ( एनएनपी – शुद्ध राष्ट्रीय आय )

सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से मूल्य ह्रास की राशि घटा देने के उपरान्त शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद ( Net National Product ) ज्ञात किया जाता है.

जीडीपी की गणना कैसे की जाती हैं? | How to calculate GDP?

जीडीपी की 3 तरीकों से गणना की जा सकती हैं.

  1. सकल घरेलू उत्पाद की गणना की व्यय विधि | Expenditure method of counting GDP
  2. सकल घरेलू उत्पाद की गणना की आय विधि | Income method of counting GDP
  3. सकल घरेलू उत्पाद की गणना की उत्पादन विधि | Production method of counting GDP

#1- सकल घरेलू उत्पाद की गणना की व्यय विधि | Expenditure method of counting GDP

सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) की गणना करने का सबसे आसान और आम तरीका व्यय विधि ( expenditure method ) हैं.

GDP (सकल घरेलू उत्पाद) = उपभोग + सकल निवेश + सरकारी खर्च + (निर्यात – आयात)
या
GDP = C + I + G + (X − M)

C (उपभोग) – इसमें अधिकांश घरेलू व्यय जैसे भोजन, किराया, चिकित्सा व्यय और इस तरह के अन्य व्यय शामिल हैं, लेकिन नया घर इसमें शामिल नही हैं.
I (निवेश) – को व्यवसाय या घर के द्वारा पूंजी के रूप में लगाये जाने वाले निवेश के रूप में परिभाषित किया जाता है. यदि धन को माल या सेवाओ में बदला जाता है, यह निवेश है.
G (सरकारी व्यय) – इसमें सरकारी कर्मचारियों का वेतन, सेना के लिए हथियारों की खरीद और सरकार के द्वारा निवेश व्यय शामिल है.
X (निर्यात) – निर्यात को GDP में जोड़ा जाता हैं इसके अंतर्गत अन्य देशो को उपभोग के लिए तैयार किया गया माल या सेवाओं को गिना जाता हैं.
M (आयात) – आयात को घटाया जाता हैं. इसमें आयात की गई वस्तुएं और सेवायें सामिल होती हैं.

#2- सकल घरेलू उत्पाद की गणना की आय विधि | Income method of counting GDP

आय विधि के अंतर्गत आप सभी की आय ( Income ) की गणना करेंगे, किन्तु कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो अपना बिज़नस उधार से चला रहे हों, या किसी को देर से payment मिल रहा हो, इसीलिए यह विधि टिकाऊ नहीं होती हैं.

आय के दृष्टिकोण का प्रयोग करते हुए, GDP (सकल घरेलू उत्पाद) की गणना करने के लिए समाज में उत्पादन के कारकों में कारक आय को जोड़ा जाता है.

इनमें शामिल हैं.

कर्मचारी का मुआवजा + कॉर्पोरेट मुनाफा + मालिक की आय + किराये की आय + शुद्ध ब्याज

सकल घरेलू उत्पाद की गणना की उत्पादन विधि | Production method of counting GDP

माल की बिक्री का मूल्य – बेचे गए माल के उत्पादन के लिए मध्यवर्ती माल की खरीद.

– किसान गेहूँ का उत्पादन करता हैं और 10 किलों — 200 रूपये में बेचता हैं.
– आटें के लाइन ने उसे खरीद लिया, इसको पीसा और किसी बेकरी वाले को 250 रूपये में बेच दिया . (पिछली ख़रीद में 50 रूप जुड़ा )
– बेकरी वाले ने उसका ब्रेड बनाया, बिस्कुट बनाया और हमें बेच दिया 350रूपये में (पिछली खरीद में 100 रूपये जुड़ा)

तो कुल GDP क्या हुआ.
350 – 250 = 100
250 – 200 = 50
200 – 0 = 200
————————-
Total —— 350 (कुल जीडीपी)
————————–

Latest Articles