इस ट्रिक के माध्यम से अपने वैलेंटाइन डे को बनायें खास

अगर आप के अंदर लिखने की है कला तो आप वैलेंटाइन को बना सकते हैं ख़ास

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर उपहार देने का प्रचलन तेजी से पाँव पसार रहा है और इसका बाजार तेजी से फल फूल रहा है,मोहब्बत के दो दीवाने महीनो कशमकश में रहते है कि क्या उपहार दिया जाए वैसे उपहार की कोई कीमत नहीं होती और प्यार से दिए किसी भी उपहार को  पैसे से नहीं तौला जा सकता है लेकिन फिर भी सबको कुछ अलग करने की चाहत होती है माशूक अपने माशूका के दिल पर अलग छाप छोड़ने की भरसक कोशिश करता है और कई बार ऐसा होता है कि गिफ्ट अच्छा ना होने की वजह से बात ब्रेकअप तक पहुँच जाती है तो क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए की इस बार का वैलेंटाइन खास हो जाए.

जब दो अंजाना अंजानी एक दूसरे से मिलते है तो पहले दोस्ती होती है और यह इस दोस्ती पर ना जाने कब प्यार का सुनहरा रंग चढ़ जाता है दोनों इससे बेख़बर रहते है उसके बाद हर रोज कोई ना कोई नया अध्याय इनके दिल के पन्नो पर छपता चला जाता है और एक दूसरे की नजदीक आने के बाद  एहसासों का समंदर दोनों के यादों बीच हिचकोले खाने लगता है और फिर शुरू होती है एक प्रेम कहानी, जो अक्सर प्यार में होता है, दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से लगने लगते है किसी एक के गैरहाजिरी में दूसरे के मन को तसल्ली देना मुश्किल सा हो जाता है ऐसा लगने लगता है ये लम्हात थम सा गया है,सूरज में एक ठहराव सा आ गया है पल-पल काटना मुश्किल सा हो जाता है, दुनिया की हर चीज पर एक उदासी का फीका रंग चढ़ जाता है नजरे उसकी तलाश में घूम-घूम कर थकती नहीं,किसी के भी कदमों  की आहट से दिल की धड़कनें तेज हो जाती है और उसकी यादो का शिला दे जाती है उनका हर लम्हा एक दूसरे यादों के समंदर में गोते लगाने लगता है शाम के बात रात आती है और करवट बदलने के साथ एक दूसरे के यादों की परछाई  प्यार के परवानो के ऊपर आकार लिपट जाती है आखिर वही जो प्यार में सबके साथ होता है खुली आँखों से एक दूसरे के सपने देखना और दिल के पन्ने पर लिखे मोहब्बत के अफ़साने को संजोना और बंद आँखों के बाद भी वही मोहब्बत की दास्ताँ के ख्वाब, मोहब्बत का परवान इतना चढ़ जाता है कि दोनों अपने दिल में मोहब्बत के एक खट्टी मीठी यादों का किताब सजा लेते है, अगर इन्ही अच्छे बुरे यादों को दिल के पन्नो से उतार डायरी के पन्नो संजो दे तो कैसा होगा तो फिर क्यों ना इस बार एक दूसरे के यादों के समंदर से शब्दों के मोती निकाल कर डायरी पर सजाएँ और एक सुन्दर सा यादों का उपहार भेंट करें.

इसे भी पढ़े
10 वैलेंटाइन डे Gift Ideas
Valentine Day History वैलेंटाइन डे हिस्ट्री

Latest Articles