शिक्षक दिवस पर सुविचार | Teachers Day Quotes in Hindi

Teachers Day Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर इन्हें शेयर करके गुरु-शिष्य के प्रेम को बढ़ाएं।

गुरूजनों के ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता हैं.

Teachers Day Quotes in Hindi

Happy Teachers Day Quotes Image in Hindi | Happy Teachers Day 2022

ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है.
गुरू जनों को शत-शत नमन


मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं.
हैप्पी टीचर्स डे


मेरे जैसे ‘शून्य’ को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व बताया।
कोटि कोटि प्रणाम मेरे जीवन के सभी शिक्षको को


Happy Teachers Day Quotes in Hindi

गुरू और ज्ञान की महिमा क्या है? – गुरू के द्वारा दिए गया ज्ञान का जो इंसान तिरस्कार करता है, वक़्त उसका जिन्दगी पर तिरस्कार करता है. जीवन में गुरू और गुरू के द्वारा दी गयी शिक्षा की महत्ता हर व्यक्ति को समझनी चाहिए. इस पृथ्वी का सबसे अनमोल वस्तु ज्ञान है जिसे प्राप्त करने की ललक कुछ ही बच्चों में दिखाई देती है. शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर यह प्रण ले कि आप हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखेंगे. ज्ञान जिससे भी मिलेगा ले लेंगे.

Happy Teachers Day
शिक्षक दिवस के हार्दिक शुभ कामनाएँ | Teachers Day Quotes in Hindi

कोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है.
हैप्पी टीचर्स डे


हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है,
भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है
इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.
Happy Teachers Day


Teachers Day Quotes

गुरू अपने सबसे प्रिय शिष्य की सबसे कठिन परीक्षा लेते है. ताकि हुनर और क्षमता का सही आँकलन हो सके और उसी अनुसार शिष्य के जीवन को आकार मिलता है. गुरू बनकर किसी के जीवन को रौशनी और खुशियों से भर देना इस दुनिया का सबसे महान कार्य है. शिक्षा के बिना इंसान पशु के समान होता है. गुरु कृपा से प्राप्त ज्ञान उसे इंसान बनाता है.

Happy Shikshak Divas
Happy Shikshak Diwas | Teachers Day Quotes in Hindi

गुरू के आशीर्वाद से ही ज्ञान प्राप्त होता हैं,
और ज्ञान से ही जीवन सार्थक होता हैं.
Happy Teachers Day


समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो,
गुरू के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो.


साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
Teachers Day Quotes


मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teachers Day


Teachers Day Quotes 2022 in Hindi

Shikshak Divas
Teachers Day Quotes in Hindi

गुरू और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं. जो गुरू के शिक्षा का
अपमान करते हैं उन्हें वक्त सिखाता हैं.
Teachers Day Quotes


गुरू है ज्ञान के सागर उनकी महिमा बताता हूँ,
उनसे भक्त और भगवान का रिश्ता निभाता हूँ,
उनकी देन है हारी भी बाजी जीत ली मैंने
दिया सम्मान है उनको तभी सम्मान पाता हूँ.
Happy Teachers Day


गुरु ज्ञान की पुंज है
रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये
जीवन धन्य हो जाए.
Happy Teachers Day


हमें शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
Happy Teachers Day


Quotes on Teachers Day in Hindi

Happy Teachers Day Quotes

गुरू के महिमा का बखान
हम शब्दों के द्वारा नही कर सकते है.
ऐसे गुरु जनों को प्रणाम…
शिक्षक दिवस के हार्दिक शुभ कामनाएँ


सरिता झरना धरती दूब
हवा समंदर तितली फूल
चिड़िया चींटी बादल रेत
पेड़ पहाड़ और फैले खेत
शिक्षक दिवस पर इन्हें प्रणाम
सीखा जिनसे जीवन का ज्ञान।


हर सफर को आसान और
हर मंजिल को पाना सिखाया है,
वो गुरू ही है जिन्होंने
हमको आज इस काबिल बनाया है.
हैप्पी टीचर्स डे


एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते हैं.
Happy teachers Day


गुरू तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
होते है कीमत हीरे-मोती की,
पर गुरू होवे है अनमोल !!!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


Happy Teachers Day Quotes Image in Hindi

प्यार मोहब्बत से बढ़कर कोई चीज़ नहीं,
जैसा कि ये दुनिया – जहां जानते है,
वो लोग पूजे जाते है भगवान की तरह
जो अपने गुरू को सबसे महान मानते हैं.
हैप्पी टीचर्स डे


सर्वप्रथम गुरू “माँ” होती है
जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं.
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ के चरणों में शत-शत नमन !!!


T: Talented
E: Elegant
A: Awesome
C: Charming
H: Helpful
E: Efficient
R: Remarkable
Happy Teachers’s Day!!!


देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।


आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.


Teachers Day Quotes and Wishes in Hindi | शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Teachers Day Quotes in Hindi


जिससे भी मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ है
उन सभी शिक्षकों को विनम्र नमन


कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की
जिन्दगी बदल देता हैं.

हैप्पी टीचर्स डे


हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,
लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार

Happy Teachers Day Wishes Image in Hindi
Happy Teachers Day Wishes Image in Hindi | Happy Teachers Day 2022

हर महान व्यक्ति के पीछे
एक शानदार शिक्षक का हाथ होता है,
हर महान शिक्षक के पीछे
कुछ शानदार विद्यार्थियों का हाथ होता हैं.


जिंदगी की दौड़ में जब भी कमजोर पड़ता हूँ,
कोई न कोई अच्छा शिक्षक मिल ही जाता है.
मेरे जीवन में सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं


शिक्षक दिवस पर अनमोल वचन

सीखना जो मेरे फितरत में आया है,
यह तो उस फ़रिश्ते की छाया है,
यहां तो हर रिश्तें ने मुझे
कुछ न कुछ सिखाया है
नाम देना तो जमाने की माया है
अंततः हर एक शख्स को मैंने
शिक्षक की भूमिका में पाया है.


प्रत्येक ज्ञानी शिक्षक हो सकता है,
परन्तु प्रत्येक शिक्षक ज्ञानी नहीं हो सकता।
हैप्पी टीचर्स डे


एक शिक्षक की असली पहचान,
वो है कुछ इस कदर महान,
दर्जा मिला जिन्हें गुरू का
दुनिया जिन्हें कहती भगवान।
Teachers Day Quotes in Hindi


इस संसार में सबसे सच्चा
और अच्छा शिक्षक प्रकृति है
जो हर वक्त कुछ ना कुछ
सिखाती रहती है.


आपका सबसे बड़ा ‘शिक्षक’
आपकी “आखिरी गलती” है..
जिसे जानकार सुधार आपको
अप्रितम उचाईयों तक पहुंचा सकती हैं.


शिक्षक दिवस पर अनमोल विचार

शिक्षक हमारी आधी जिदंगी के
हमसफ़र होते हैं, जो हमे हमारी
मंजिल तक जाने का रास्ता
और उस रस्ते पर चलने के
लिए प्रेरित करते हैं.
Happy Teacheres Day


शिक्षक अर्थात
शि – शिष्ट
क्ष – क्षमाशील
क = कर्तव्यनिष्ठ
हैप्पी टीचर्स डे


शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है,
प्रलय और निर्माण दोनों
शिक्षक की गोद में पलते हैं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles