स्टूडेंट शायरी | Student Shayari

खो कर पाने का मज़ा ही कुछ और हैं,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और हैं,
हार तो जिन्दगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और हैं…


परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग ख़ामोश रहते हैं,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं.


सोच बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नही
दिशा बदलो तो
किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.


उलझी हुई दुनिया को पाने की ज़िद करो,
जो न हो अपना उसे अपनाने की ज़िद करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद करो.


सीढियों की जरूरत उन्हें हैं,
जिन्हें छत तक जाना हैं,
मेरी मंजिल तो आसमान हैं,
रास्ता भी ख़ुद ही बनाना हैं.
Motivational Student Shayari


सफ़र में मुश्किले आयें,
तो हिम्मत और बढ़ती हैं,
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती हैं,
अगर बिकने पर आ जाओ,
तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है…
Inspirational Student Shayari


इंसान वही तरक्की करता हैं,
जो अपनी सोच सकारात्मक रखता हैं.


ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिल,
मेरी अपनी दौड़


कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर हैं,
ये वक्त हैं साहब, बदलता जरूर हैं…


Latest Articles