स्टूडेंट शायरी | Student Shayari

Student Shayari in Hindi – इस पोस्ट में आपको स्टूडेंट शायरी ( Student Shayari ), स्टूडेंट पर शायरी ( Shayari on Student ), विद्यार्थी शायरी, ज्ञान शायरी आदि मिलेंगे. इसे पढकर आप उत्साहित होंगे और आपके अंदर सकारत्म उर्जा का संचार होगा. हमारे जीवन में उत्साह का बड़ा ही महत्व होता हैं. हमें खुद को उत्साहित रखना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रखना चाहिए.

स्टूडेंट पर शायरी | Shayari on Student

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |


लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये.


डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर.


धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये.


मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं.


तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.


बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं.


“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं.


ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,
एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही
सच्चा ज्ञान हैं.


जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का.


ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता.


ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles