Startup Business Ideas in Hindi | स्टार्टअप बिज़नस आइडियाज हिंदी में

वही Startup Ideas या Startup Business Ideas बढ़ियाँ होते हैं जो आपको प्रॉफिट दे सके, जिसे करने में आपको ख़ुशी मिलती हो. दूसरों को देखकर कभी-भी बिज़नस ना शुरू करे. यदि आप जॉब करते हैं तो वो भी एक तरह का बिज़नस ही हैं जहाँ आप अपने Time और Skill को बेच रहे हैं. बहुत से लोग सोचते हैं कि जब अपना बिज़नस होगा तो काम कम करना पड़ेगा और पैसा ज्यादा मिलेगा. बॉस ऐसा कुछ नही होता हैं आप को उसी अनुसार मेहनत करना पड़ता हैं और आपका उत्तरदायित्व दस गुना बढ़ जाता हैं. जॉब से दुखी होकर या किसी चीज से दुखी होकर कभी भी बिज़नस ना शुरू करे. दूसरों से प्रेरित होकर या दूसरों के प्रॉफिट को देखकर कभी भी बिज़नस न शुरू करें.

Startup Ideas in Hindi | स्टार्टअप आइडियाज हिंदी में

खुद के जोखिम लेने की क्षमता का सही आकलन करें. एक बिज़नस से बढियाँ प्रॉफिट लेने में दो से तीन साल लग जाते हैं इसलिए खुद को आर्थिक रूप से पहले मजबूत जरूर कर ले, क्योकि शुरूआत में आपको ही बिज़नस में पैसा लगाना पड़ेगा.

#1- Selfie Drones – Business Ideas | सेल्फी ड्रोन – बिजनेस आइडिया

आजकल ड्रोन से सेल्फी लेने का काफी ट्रेंड हैं. सेल्फी लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल ऐसे जगह पर किया जाता हैं जहाँ पर एक आदमी कैमरा लेकर फोटो नही खीच सकता हैं. पहाड़ी एरिया में घूमें वाले टूरिस्ट, राफ्टिंग करने वाले टूरिस्ट, समुंद्र के पास सेल्फी लेने के लिए,  मुख्यतः ड्रोन का उपयोग किया जाता हैं. इस तरह से ऐसे जगहों पर फोटों खीचने पर अच्छा पैसा मिलता हैं. इस तरह का व्यवसाय आप शुरू कर सकते हैं.

#2- Gym Classes | जिम क्लासेस

Healthy Life Style के प्रति लोग धीरे-धीरे काफी जागरूक हो रहे हैं इसलिए जिम जाना या जिम ट्रेनर से सलाह लेकर कसरत करने वालों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही हैं इसलिए यह Startup Business Idea भी काफी अच्छा हैं.

#3- Yoga Training | योग प्रशिक्षण

योग करने से शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ होते हैं, भारत सहित पूरे विश्व में योग गुरू की माँग दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं. इसमें आप योग ट्रेनर बनकर अकेले भी काम कर सकते हैं और कंपनी सेटअप करके भी काम कर सकते हैं. इसमें आपको जितना अधिक अनुभव होगा, आपको उतना ही लाभ मिलेगा.

#4- Phone Case – Startup Ideas | फोन केस – स्टार्टअप आइडियाज

फोन केस बनाने का काम भी काफी फ़ायदेमंद हैं क्योकि मोबाइल की माँग दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. इस तरह के स्टार्टअप में आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सके हैं.

#5- Power Bank Startup Ideas | पावर बैंक स्टार्टअप आइडियाज

पावर बैंक का इस्तेमाल मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए किया जाता हैं, जब आप ऐसी जगह होते हैं जहाँ पर चार्ज करने की सुविधा न हो तब इसका इस्तेमाल किया जाता हैं. ज्यादातर इसे यात्रा के दौरान लेकर चलना पसंद करते हैं.

#6- House Painting Servies | हाउस पेंटिंग सर्विसेज

घर की सफेदी या घर में पेंटिंग लगाने की कंपनी खोलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको कंस्ट्रक्शन होने वाले जगह पर जाकर कॉन्ट्रैक्ट लेना होता हैं और वर्कर से काम करवाना होता हैं. अनुभव और लोगो से परिचय होने के बाद आपको बहुत सारे काम मिलते हैं और आपको इसमें लाभ भी अधिक मिलता हैं.

#7- Labour Provider | लेबर प्रोवाइडर

घर, ऑफिस या बिल्डिंग बनाने वालो से संपर्क करके उन्हें लेबर सप्लाई करके प्रति लेबर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बड़े शहरों में इस तरह की बहुत सारी कंपनी चलती हैं. बहुत से लोग घर में बच्चों को देखने के लिए दाई, खाना बनाने के लिए कुक, घर या ऑफिस की सफाई करने वालो को कमीशन पर उपलब्ध करवाते हैं और लाखों में कमीशन कमाते हैं.

#8- Interior Lighting | इंटीरियर लाइटिंग

घर, ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग को खूबसूरत बनाने के लिए लाइट का प्रयोग खूब किया जाता हैं, यदि आपको इसके बारे में कुछ भी जानकारी हैं तो आप इसे तरह के Startup Business को शुरू कर सकते हैं.

#9- Wallpaper Business | वॉलपेपर बिज़नस

घर की दीवारे अच्छा दिखे इसलिए लोग वॉलपेपर का प्रयोग करते हैं, इसके बिज़नस में भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस तरह का काम शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले.

#10- Men’s and Women’s Handy Bag – Startup Ideas | पुरूषों और महिलाओं के लिए हाथ का बैग बनाना

पुरूषों और महिलओं के द्वारा हैण्ड बैग का प्रयोग काफी किया जाता हैं, बढ़िया और डिज़ाइनर बैग बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

#11- CCTV Camera Business | सी.सी. टी. वी. कैमरा बिज़नस

सी.सी.टी.वी. कैमरे का होलसेल बिज़नस या मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नस शुरू कर सकते हैं. गवर्मेंट स्कूलों और कॉलेज में CCTV Camera लगवाना जरूरी हैं इसलिए भी इस बिज़नस में काफी फायदा हैं. अब घरों की सुरक्षा की दृष्टि से भी लोग इसे अपने घरों पर भी लगवाते हैं.

#12- Selling Electronic Product | इलेक्ट्रॉनिक सामन बेचना

इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेचकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आजकल ऑनलाइन बेचने की सुविधा बहुत ही अच्छी हैं. आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक पहुँच सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर अच्छा कमीशन मिलता हैं. पुराने इलेक्ट्रोनिक सामान को भी बेचकर पैसा कमा सकते हैं. बहुत से लोग दिल्ली जैसे शहरों से सस्ते में इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदकर गाँव के नजदीक कस्बों में बेचते हैं.

#13- Web Service Provider | वेब सेवा देना

वेबसाइट डिजाइनिंग, बिज़नस प्रमोशन, सोशल मिडिया कंसलटेंट, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, वेब होस्टिंग प्रोवाइडर,एप्प डेवलपमेंट आदि की सेवायें देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसे आप पार्टटाइम और फुल टाइम बिज़नस की तरह कर सकते हैं.

#14- Astrology Business | ज्योतिष बिज़नस

एस्ट्रोलॉजी बिज़नस का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं, एस्ट्रोलॉजी में कोई डिग्री या डिप्लोमा लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप एस्ट्रोलॉजी की ट्रेनिंग भी दे सकते हैं. यह एक बहुत ही अच्छा Startup Idea हैं.

#15- Educational Institute | एजुकेशनल इंस्टिट्यूट

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थानों को अच्छा आर्थिक मदत देती हैं तो आप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट कम पैसे में खोलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. गवर्मेंट आपको शिक्षण संसथान के लिय कितना पैसा देगी इसके लिए आपको शिक्षा मंत्रालय से पता करना पड़ेगा. कभी-कभी पेपर में भी निकलता हैं.

#16- Run an NGO | एक एनजीओ चलाना

यदि आपके पास दूसरों को मदत करने के लिए एक बढ़िया विचार हैं तो आप NGO चलाकर दूसरों की मदत भी कर सकते हैं और अपने लिए पैसा भी कमा सकते हैं. भारत में रजिस्टर्ड एनजीओ बहुत हैं पर अच्छे से काम बहुत कम एनजीओ करते हैं.

#17- Massage Parlour | मसाज पार्लर

मसाज पार्लर का बिज़नस करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लोग तन की थकान और बॉडी को रिलैक्स रखने के लिए अक्सर मसाज की सेवा लेते हैं. अब छोटे-छोटे शहरों में भी मसाज पार्लर खोले जा रहे हैं.

#18- Taxi/ Auto Business | टैक्सी / ऑटो बिज़नस

ओला या ऊबर से अपनी टैक्सी या ऑटो को जोड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

#19- Mobile Customer Care Service | मोबाइल ग्राहक सेवा केंद्र

छोटे शहरों में मोबाइल कस्टमर केयर सर्विस बहुत कम होती हैं, आप मोबाइल कंपनी से बात करके उसका सर्विस सेण्टर ले सकते हैं इसमें आप अच्छा पैसा कमाएंगे. इसमें आपको केवल एक बार ही इन्वेस्ट करना होता हैं.

#20- Electronic Product Repair Service | इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का काम

इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बनाने का काम काफी फायदें मंद होता हैं, इस तरह का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत ही कम पैसा लगाना होता हैं.

Other Startup Business Ideas | अन्य स्टार्टअप बिज़नस आइडियाज

  1. Franchise Business Ideas | फ्रैंचाइज़ी बिज़नस आइडियाज
  2. FMCG – Fast-moving consumer goods Business | ऍफ़. एम.सी.जी. बिज़नस
  3. Recruitment Business | भर्ती व्यवसाय
  4. Pet Animal Food Business | पालतू पशु खाद्य व्यापार
  5. Elderly Care – Startup Ideas | बुजुर्ग देखभाल – स्टार्टअप आइडियाज
  6. Children Care Center | बच्चों की देखभाल केंद्र

इसे भी पढ़े –

Latest Articles