बहन पर शायरी | Sister Shayari Status Quotes in Hindi

Sister Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बहन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. बहन-बहन का प्यार या भाई-बहन का प्यार जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा होता है. बचपन की बहुत सारी शरारतें और यादें जिन्दगी के आखिरी पड़ाव तक याद रहता है.

बहन का प्रेम एक भाई के लिए बड़ा ही अनमोल होता हैं. भाई-बहन का प्यार बड़ा अनोखा और प्यारा होता हैं. लड़ाई करना, झगड़ना और एक दुसरे को मनाना बड़ा ही खूबसूरत रिश्ता भाई-बहन का होता हैं. इस रिश्तें को रक्षा बंधन का त्यौहार और भी मजबूत बनाता है. जिस दिन बहन की विदाई होती है उस दिन सबसे ज्यादा उसका भाई रोता है. क्योंकि वह एक प्यारा सा दोस्त खो देता है. भाई बहन के मान, सम्मान और हिफाजत के लिए हमेशा तैयार रहता है. एक भाई खुद सारे दुःख सह लेगा लेकिन यही चाहेगा कि उसकी बहन हमेशा खुश रहे.

Sister Shayari

भाई-बहन के प्यार की एक छोटी सी कहानी सुनाना चाहूँगा. एक घर जो मेरे ही पड़ोस में है. वहाँ दो भाई और एक बड़ी बहन अपने माँ-बाप के साथ रहते है. सबसे छोटा भाई अक्सर अपनी बहन से लड़ाई करता है. देखकर ऐसा लगता है जिसे पिछले जनम के दुश्मन हो. धीरे-धीर वक़्त बीतता है और बड़ी बहन की शादी हो जाती है. वह अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगती है. तभी एक खबर मिलती है कि छोटे भाई की दोनों किडनी खराब है. छोटे भाई को जिन्दा रहने के लिए एक किडनी की जरूर पड़ती है. परिवार के लोग बड़े परेशानी में पड़ जाते है. ढूढ़ने पर डोनर नही मिलते है और हालत खराब होती चली जाती है. तब उसकी बहन अपनी एक किडनी डोनेट करके अपने भाई को बचा लेती है. यह कोई मनगढ़ंत कहानी नही… यह हकीकत है.

इस पोस्ट में Sister Shayari in Hindi, Sister and Brother Shayari, Sister Love Status in Hindi, Bahan Bahan Ke Liye Shayari, Bahan Ki Muskan Shayari, Bahan Ki Vidai Shayari, Bahan Shayari in Hindi, Sister Status in Hindi, Sister Quotes in Hindi, Bahan Status, सिस्टर लव स्टेटस इन हिंदी, बहन बहन के लिए शायरी, बहन की मुस्कान शायरी, बहन के लिए दुआ शायरी, बहन की विदाई शायरी, बहन की याद शायरी, बहन शायरी, बहन स्टेटस, सिस्टर शायरी, सिस्टर स्टेटस, सिस्टर कोट्स आदि दिए हुए हैं.

Sister Shayari in Hindi

Sister Shayari in Hindi
Sister Shayari in Hindi | सिस्टर शायरी इन हिंदी

गुस्से में कही बातें भी जहर ना लगे,
भाई-बहन के रिश्ते को नजर ना लगे.


सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना।


Sister Shayari Hindi
Sister Shayari Hindi | सिस्टर शायरी हिंदी

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता.
Best Sister Shayari


जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है
कि बहन मेरे साथ है.


Sister Status in Hindi

Sister Status in Hindi
Sister Status in Hindi | सिस्टर स्टेटस इन हिंदी

भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,
तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ.


मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,
तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है.


Sister Status Hindi
Sister Status Hindi | सिस्टर स्टेटस हिंदी

अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है.


Sister Quotes in Hindi

Sister Quotes Hindi
Sister Quotes Hindi | सिस्टर कोट्स हिंदी

फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है।


याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना


बहन पर शायरी

ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं.
Beautiful Sister Shayari in Hindi


आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

Brother Sister Shayari


Sister Shayari 2 Line

Sister Shayari 2 Line
Sister Shayari 2 Line | सिस्टर शायरी 2 लाइन

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Nice Sister Shayari


दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं.
ब्रदर सिस्टर शायरी


मेरी बहन है मेरी शान,
बहना तुझ पर कर दूँ
सब कुछ कुर्बान.


Latest Articles