एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Saving Plus Account)

SBI Saving Plus Account in Hindi (एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट इन हिंदी) – आज के दौर में हर व्यक्ति के पास किसी न किसी बैंक का सेविंग अकाउंट (Saving Account) होता हैं परन्तु सेविंग अकाउंट में रखे हुए पैसे पर बहुत ज्यादा इंटरेस्ट (ब्याज) नही पाते हैं. सभी बैंक सेविंग अकाउंट (Bank Saving Account) पर लगभग 4% के आस-पास ब्याज देते हैं.

यदि आप अपने एसबीआई सेविंग अकाउंट (SBI Saving Account) को एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Saving Plus Account) में बदल देते हैं तो आपको 9% इंटरेस्ट (ब्याज) मिलेगा. इसका मतलब आपको अभी जितना ब्याज मिलता हैं उसका दूना हो जाएगा. यह सुविधा लगभग हर बैंक में हैं परन्तु लोगो को इसका पता ही नही नही हैं.

नोट – आप आपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) को सेविंग प्लस अकाउंट (Saving Plus Account) में बदल सकते हैं इसके लिए आपको को केवल एक एप्लीकेशन देना होता हैं.

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट बेनिफिट (SBI Saving Plus Account Benefit)

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट होने के बहुत सारे फायदे हैं –

  1. आप अपने अकाउंट के पैसो पर 9% तक ब्याज पायेंगे.
  2. आपका पैसा सेविंग अकाउंट के तरह सुरक्षित रहेगा.
  3. आप अपने अकाउंट से कभी भी पैसा निकाल (Withdraw) या डाल (Deposit) सकते हैं और कुछ अमाउंट को छोड़कर जो पैसा आपके अकाउंट में होगा. वह फिक्स्ड डिपाजिट की तरह हो जायेगा.
  4. उपयोग में न आने वाली धनराशि पर अधिक ब्याज दर (9%) तक पा सकते हैं इतना ब्याज फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) पर ही मिलता हैं.

सेविंग अकाउंट और सेविंग प्लस अकाउंट उदाहरण (Saving Account and Saving Plus Account Example)

अकाउंट टाइप
(Account Type)
बैंक में रूपये
(Amount in Account)
ब्याज दर
(Interest Rate)
वार्षिक ब्याज
(Yearly Interest)
सेविंग अकाउंट 1 लाख 4% 4,000
सेविंग प्लस अकाउंट 1 लाख 9% 9,000

आप ऊपर दिए गये चार्ट को देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि यदि आप अपने अकाउंट में एक लाख रूपये एक साल के लिए रखते हैं. यदि आप का अकाउंट नार्मल सेविंग अकाउंट है तो आपको सिर्फ 4,000 ब्याज मिलेगा. यदि आपका अकाउंट सेविंग प्लस अकाउंट है तो आपको 9,000 ब्याज मिलेगा. आपको सेविंग प्लस अकाउंट में एक लाख पर हर साल 5,000 अधिक ब्याज मिलेगा.

अन्य जरूरी बाते सेविंग प्लस अकाउंट के बारे में (Other Important Information about Saving Plus Account)

  1. आप एक नया सेविंग प्लस अकाउंट खोल सकते हैं या पुराने को सेविंग प्लस अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  2. आपके सेविंग प्लस अकाउंट में न्यूनतम 10,000 (दस हजार) का अमाउंट होना चाहिए. यदि इससे कम हुआ तो 50 रूपये महीने चार्ज कटेगा.
  3. सेविंग प्लस अकाउंट में आपका पैसा 1 साल के लिए फिक्स्ड डिपाजिट कर दिया जाता हैं. इसको आप अपने सुविधाअनुसार 1 – 5 साल तक के लिए चुन सकते हैं.

अन्य बैंकों में सेविंग प्लस अकाउंट सुविधा (Saving Plus Facility in Other Banks)

  1. एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Saving Plus Account)
  2. एचडीएफसी सेविंग मैक्स अकाउंट (HDFC Savings Max Account)
  3. पीएनबी प्रूडेंट फैसिलिटी (PNB Prudent Facility)
  4. आईसीआईसी बैंक मनी मल्टीप्लायर (ICICI Bank Money Multiplier)
  5. यूनियन बैंक – यूनियन फ्लेक्सी डिपाजिट (Union Bank – Union Flexi Deposit)
  6. इलाहाबाद बैंक फ्लेक्सी फिक्स डिपाजिट (Allahabad Bank Flexi-fix Deposit)
  7. एक्सिस बैंक एनकैश 24 फ्लेक्सी डिपाजिट (Axis Bank Encash 24 Flexi Deposit)
  8. ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स – फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपाजिट (Oriental Bank of Commerce – Flexi Fixed Deposit)

इसे भी पढ़े –

Latest Articles