रिस्क पर सुविचार | Risk Quotes Shayari Status in Hindi

Risk Quotes Shayari Status Thoughts Poem Slogan in Hindi – इस आर्टिकल में रिस्क ( जोखिम ) कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार थॉट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Risk Quotes in Hindi

खुद पर हो विश्वास और
कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी भी आ जाएँ मुश्किलें
पर मिल ही जाता हैं रास्ता.


Risk Quotes in Hindi

रिस्क तब होता हैं जब आपको पता ही ना हो कि आप क्या कर रहे हैं.

जीवन में रिस्क न लेना, सबसे बड़ा रिस्क होता हैं.

भागने में रिस्क हैं, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा रिस्क है तो करना क्या हैं? धीरे-धीरे चलते रहना हैं.

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती हैं.

Risk Thoughts in Hindi

जोखिम लाभ का वह सिक्का हैं जीतने पर प्रसन्नता और हारने पर सीख देता हैं.

दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है, केवल एक निर्णय जिसका फेल होना तय हैं वो है रिस्क न लेना.

जिन्दगी में जोखिम लेना सीखो क्योकि जीवन एक ही बार मिलता हैं.

आगे बढ़ने के लिए जीवन में हर व्यक्ति रिस्क लेना चाहता हैं पर भविष्य के नकारात्मक परिणाम को सोचकर कुछ नही कर पाटा हैं.

रिस्क कोट्स इन हिंदी

काम करने वाला शिकायत नही करता और शिकायत करने वाला काम नही करता.

‘रिस्क (जोखिम)’ शब्द लाखो सपनो को तोड़ चूका हैं जबकि इसका कोई अस्तित्व ही नही हैं.

आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय नही करेगा.

Risk Poem in Hindi

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर
आधियाँ सदा चलती नही
मुश्किलें सदा रहती नही
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी
तू जरा कोशिश तो कर
राह संघर्ष की जो चलता हैं
वही संसार को बदलता हैं
जिसने रातों से जंग जीती हैं
सूर्य बनकर वही निकलता है.


Risk Shayari in Hindi

जीवन में रिस्क कब लेना चाहिए? – यह कहावत प्रचलित है की कि “Big Risk Big Reward“. लेकिन मेरा यह अनुभव है कि रिस्क लेने से पहले सफलता और असफलता दोनों के बारें में सोच लेना चाहिए। रिस्क लेने के बाद सफल हो गए तो बहुत अच्छी बात है. अगर असफल हो गए तो क्या करेंगे? इसका प्लान आपके पास होना चाहिए।

अगर आप धनाढ्य परिवार से है तो आप रिस्क ले सकते है. लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार से है तो पहले आपको नौकरी करके अनुभव और कुछ पैसा जोड़ लेना चाहिए। फिर व्यवसाय में जोखिम लेना चाहिए। जब व्यवसाय की शुरूआत होती है तो आपको दिन-रात मेहनत करना होता है. आप घड़ी देखकर काम नहीं कर सकते है. जोखिम लेने से पहले जोखिम को सहने योग्य खुद को बनाये।

हर पल हर कदम पर रिस्क है,
फिर भी जिंदगी से सबको इश्क़ है.


ख्वाब देखने वाले जब
रिस्क लेने से डरते है,
तब बड़ी ही बेरहमी से
सपनों का कत्ल करते है.


व्यवसाय में पैसा कमाने के लिए
हर कोई रिस्क लेता है,
पर पूरी जिंदगी नौकरी करने वाला
बहुत बड़ा रिस्क लेता है.


Risk Quotes in English

Take Risk. If you win, you will be happy. If you lose, you will be wise.

He who is not courageous enough to take risk will accomplish nothing in life.

Every risk is worth taking as long as it’s for a good cause, and contributes to a good life.

Most of You don’t want success as much as you want to sleep!!!

Risk Quotes

Fear not tomorrow. God is already there.

If you are not willing to risk the usual you will have to settle for the ordinary.

I do what i feel is right. I am not scared to walk on the new path and take risk.

You may delay, but time will not…

Risk Status in Hindi

जिस काम में रिस्क होता है,
उसी काम से हमे इश्क़ होता है.


मनुष्य का जीवन रिस्क से भरा है,
फिर भी आलस्य के आगोश में पड़ा है.


समय को बर्बाद करना भी एक रिस्क है,
इसका उपयोग करने के लिए कुछ काम करो.


Risk Thoughts in Hindi

जिंदगी में रिस्क जरूर ले,
डूबने का खतरा तो उन्हें
भी होता है जिन्हें अच्छी
तरह तैरना आता है.


दो जिंदगी की तुलना करो,
एक जिसमे रिस्क हो और
दूसरा जिसमें रिस्क ना हो
आपको जो पसंद आये उसे
चुन लो.


अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है,
अगर आप मेहनत करने से डरते या कतराते है,
अगर आप के पास अनुभव की कमी है
तो मेरी समझ से आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए।


Risk Slogan in Hindi

जब रिस्क लो,
तो बड़ा लक्ष्य हो.


रिस्क लेना सबको आता नहीं,
जिन्हें आता है वो किसी को बताता नहीं।


आशा करना हूँ आपको Risk Quotes Shayari Status Thoughts Poem Slogan in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles