रामनाथ कोविंद – Ramnath Kovind

Ramnath Kovind Biography in Hindi
Ramnath Kovind – रामनाथ कोविंद, भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं और 2017 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार हैं. राम नाथ कोविंद राज्यसभा के सदस्य और बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. एनडीए द्वारा 19 जून 2017 को भारत के राष्टपति पद के उम्मीदवार घोषित किये गये.

रामनाथ कोविन्द जीवनी (Ramnath Kovind Biography)

नाम राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)
जन्मदिन 1 अक्टूबर 1945
उम्र 71
जन्म स्थान परौंख डेरापुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश (भारत)
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
धर्म हिन्दू
पेशा वक़ालत, राजनीति, राज्यपाल
माता-पिता पिता – मैकू लाल (Maiku Lal)

माता – कलावती (Kalawati)

जीवन संगिनी (पत्नी) सविता कोविंद (विवाह – 30 मई 1974 )
बच्चे (दो) पुत्र -प्रशांत कुमार, पुत्री -स्वाती
शैक्षिक सम्बद्धता बीकॉम, एल एल. बी., कानपुर विश्वविद्यालय

रामनाथ कोविंद करियर और फैक्ट्स (Ram Nath Kovind Career & Facts)

  1. रामनाथ कोविन्द , किसान परिवार में पैदा हुए और कानपुर कॉलेज से LLB (लॉ ग्रेजुएट) हुए.
  2. अपनी डिग्री हासिल करने बाद, रामनाथ कोविंद दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा दिए. वह परीक्षा में दो बार विफ़ल रहे. हालांकि उन्हें आईएएस के बजाय एक अलाइड सर्विस (Allied Service) के लिए चुना गया था
  3. रामनाथ कोविन्द 1977 से 1979 तक दिल्ली उच्च न्यायलय में केंद्र सरकार के वकील थे.
  4. रामनाथ कोविन्द 1983 से 1 99 3 तक सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में भी कार्य किया.
  5. राम नाथ 1998 से 2002 तक भारतीय जनता पार्टी दलित मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
  6. अगस्त 2015 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा बिहार के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था.
  7. राम नाथ कोविन्द 1 994 से 2000 तक दो बार और बाद में 2000 से 2006 तक राज्यसभा के लिए चुने गए. इस प्रकार कोविन्द लगातार 12 वर्ष तक राज्य सभा के सदस्य रहे
  8. 19 जून, 2017 को, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें भारत के राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार घोषित किया.

रामनाथ कोविंद, समाज के कमज़ोर वर्गों को मुफ्त में कानूनी सहायता देते थे (Ramnath Kovind provided free legal support to the weaker sections of society)

रामनाथ कोविन्द का जन्म कानपुर के एक दलित परिवार में हुआ था. कोविन्द जी एक अच्छे व्यक्ति हैं. रामनाथ कोविंद गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करते थे. वह महिलाओं के मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ मुकदमे लड़ने के लिए भी जाना जाता था. वह दलित समुदाय के एक मजबूत समर्थक थे.

Latest Articles