नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूरी जानकारी | National Stock Exchange – NSE in Hindi

National Stock Exchange (of India) – NSE in hindi – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) मुंबई में स्थित भारत का अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है. NSE को 1992 में देश में पहली डिम्यूट्यूलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज ( Demutualized Electronic Exchange ) के रूप में स्थापित किया गया था.

Interesting Facts about National Stock Exchange – NSE in Hindi | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बारें में रोचक जानकारियाँ

  1. भारतीय पूंजी बाजार में पारदर्शिता लाने के लिए भारत सरकार के इशारे पर प्रमुख भारतीय वित्तीय संस्थानों के एक समूह द्वारा एनएसई की स्थापना की गई थी.
  2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का कुल बाजार पूंजीकरण यूएस $ 1.41 खरब से अधिक है, जिससे यह मार्च 2016 तक दुनिया का 12 वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया है.
  3. कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
  4. एनएसई में 2500 वीएसएटी और 3000 लीज लाइनें हैं जो पूरे भारत में 2000 से अधिक शहरों में फैली हैं.
  5. भारतीय अर्थव्यवस्था / जीडीपी का लगभग 4% भारत में स्टॉक एक्सचेंजों से प्राप्त होता है.

National Stock Exchange – NSE के प्रमुख घरेलू निवेशक

  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India )
  • भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India )
  • आईएफसीआई लिमिटेड ( IFCI Limited )
  • आईडीएफसी लिमिटेड ( IDFC Limited)
  • स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Stock Holding Corporation of India Limited )

National Stock Exchange – NSE के प्रमुख वैश्विक निवेशक

  • गैगिल एफडीआई लिमिटेड ( Gagil FDI Limited )
  • जीएस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड ( GS Strategic Investments Limited )
  • एसएआईएफ II एसई इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस लिमिटेड ( SAIF II SE Investments Mauritius Limited )
  • एरंडा इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड ( Aranda Investments (Mauritius) Pte Limited )
  • पीआई ऑपर्च्यूनिटीज फंड आई ( PI Opportunities Fund I )

इसे भी पढ़े –

Latest Articles