Happy New Year Poem | नववर्ष कविता

Happy New Year Poem in Hindi – नया साल सबके लिए ख़ास होता हैं, सबके पास दोस्तों से, चाहने वालो से, परिवार वालो से नये साल पर बधाईयाँ आती हैं. सफल मंगलमय जीवन और ख़ुशियों से भरे जीवन की कामना हर कोई एक-दुसरे के लिए करता हैं.

सबके आँखों में नई उम्मीद और नई आशा होती है, आने वाले कल के लिए…हर कोई अपने नये साल को बेहतर बनाना चाहता हैं जो उसने बीते साल में नही किया वो इस नए साल में करना चाहता हैं. इस कविता को आप जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

इस नये साल पर मेरी तरफ से आपको मंगलमय जीवन की ढ़ेरो सारी शुभ कामनाएँ…

New Year Kavita | न्यू ईयर कविता

नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो.

अनसुलझी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.

जो चलता हैं वक्त देखकर,
आगे जाकर वही सफल हो.

नये वर्ष का उगता सूरज,
सबके लिए सुनहरा पल हो.

समय हमारा साथ सदा दे,
कुछ ऐसी आगे हलचल हो.

सुख के चरण पड़े हर द्वारे,
सुखमय आँगन का हर पल हो..

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy New Year


Happy New Year Poem in Hindi

खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को,
कुहरे से लिपटे उस छोटे से गाँव को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

जांते के गीतों को, बैलों की चाल को,
करघे को कोल्हू को, मछुए की जाल को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

इस पकती रोटी को, बच्चों के शोर को,
चौके की गुनगुन को, चूल्हे की भोर को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

वीराने जंगल को, तारों की रात को,
ठंडी दो बन्दूको में घर की बात को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

इस चलती आंधी में हर बिखरे बाल को,
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख्याल को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

कोट के गुलाब और जुड़े के फूल को,
हर नन्ही याद को, हर छोटी भूल को,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

उन को जिन ने चुन-चुन कर ग्रीटिंग कार्ड लिखे,
उन को जो अपने गमले में चुपचाप दिखे,
नये साल की शुभकामनाएं !!!

Happy New Year 2022


Happy New Year Poem By Harivansh Rai Bachchan

वर्ष नव,
हर्ष नव,
जीवन उत्कर्ष नव।

नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग।

नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह।

गीत नवल,
प्रीत नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल!
– हरिवंश राय बच्चन


इसे भी पढ़े –

Latest Articles