नेचर पर बेहतरीन शायरी | Nature Shayari

Nature Shayari in Hindi – दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज हैं – नेचर (प्रकृति). इस पोस्ट में बेहतरीन Nature Shayari दी गयी हैं इसे जरूर पढ़े…

Best Nature Shayari in Hindi | बेस्ट नेचर शायरी हिंदी में

ऐ सावन तू क्यों इतनी बेरुखी कर रहा हैं,
ना वो समझती बारिश, ना कोई ख़ुशी दे रहा हैं,
क्या तेरी बदली तुझसे खफ़ा हो गयी
या तू कही और दिल्लगी कर रहा हैं…


क़ुदरत क्या कहती है कैसे,
कहती है क्यों कहती हैं
ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं,
जो हमेशा कायम रहती हैं…


आज़ाद पंछी हूँ,
आज़ादी पसंद करती हूँ,
ना किसी को क़ैद रखती हूँ,
ना किसी की क़ैद में रहती हूँ…


नीचे गिरे सूखे पत्तों पर अदब से चलना जरा,
कभी कड़ी धूप में तुमने इनसे ही पनाह मांगी थी…


काम तो बनते हैं रिस्क से,
पर हमें दर लगता है इश्क़ से..


क़ुदरत एक शायरी है जिसे ख़ुदा रोज़ लिखता हैं,
क़ुदरत एक आशिकी है जिसमें खुदाई का एहसास पलता हैं…


धरती गगन हवा पवन ये सब प्रकृति के फूल हैं,
इनके एहसास ही गुलों की खुशबू और गुलशन का उसूल हैं…


नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं…


Latest Articles