नॉलेज शायरी | Knowledge Shayari

Knowledge Shayari in Hindi – समझदारी और ज्ञान भरी बातें सबको अच्छी लगती हैं. यदि किसी से भी ज्ञान या सीख मिलती हैं तो हमें ले लेना चाहिए. इस पोस्ट में बेहतरीन Knowledge Shayari दी गयी हैं इसे जरूर पढ़े…

Knowledge Shayari

Best Knowledge Shayari in Hindi | बेहतरीन नॉलेज शायरी हिंदी में

वो दोस्त मेरी नजर में
बहुत ‘माइने’ रखते हैं
जो वक्त आने पर मेरे
सामने ‘आईने’ रखते हैं…


लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपनी नुमाईश न की,
जब, जहाँ, जो मिला, अपना लिया,
जो ना मिला, उसकी ख्वाहिश न की..

Knowledge Shayari


फुर्सत नहीं हैं, इंसान को इंसान से मिलने की,
ख्वाहिश रखता हैं दूर बैठे भगवान से मिलने की…


गुजर गया आज का
दिन भी यूँ ही बेवजह
ना मुझे फुरसत मिली
ना तुझे ख्याल आया…


जिन्दगी तन्हा सफ़र की रात हैं,
अपने अपने हौसले की बात है…

Knowledge Shayari


परखना मत परखने में कोई अपना नही रहता,
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नही रहता,
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरियां समंदर से मिला, दरियां नही रहता…


इन्सान तब समझदार नही होता
जब वो बड़ी-बड़ी बातें करने लगे,
बल्कि समझदार तब होता हैं
जब वो छोटी बातें समझने लगे…

Knowledge Shayari


डूबता हैं तो पानी को दोष देता हैं,
गिरता हैं तो पत्थर को दोष देता हैं,
इंसान भी बड़ा आजीब हैं
कुछ कर नही पाता हैं तो
किस्मत को दोष देता हैं…


एक सुकून की तलाश में
न जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो
गये हमने जिन्दगी संभाल ली…


कोशिश बहुत की समझदार बनने की,
खुशियाँ हमेशा बेवकूफियाँ करने से ही मिली…


Latest Articles