किड्स जोक्स | Kids Jokes

टीचर बड़े प्यार से बच्चो को समझाते हुए –
पढाई शुरू कर दो पेपर आने वाला हैं.
छोटू – मैं तो खूब पढ़ाई करता हूँ. आप कुछ भी पूछ लो.
टीचर – बता ताजमहल किसने बनाया?
छोटू – मिस्त्री ने.
टीचर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया?
छोटू – ठेकेदार ने बनवाया होगा. 😀 🙂 😀 ?


महिला अध्यापक ने क्लास में बोला कि आप सब “My Teacher” पर
अंग्रेजी में निबंध लिख कर दिखाओ.

थोड़ी देर बाद एक लड़का खड़ा होकर पूछा –
मैडम जी, अंग्रेजी में “छम्मकछल्लो” को क्या कहते हैं. 😀 🙂 😀 ?


टीचर – बच्चो किस कास्ट (जाति) के लोग अच्छे नागरिक होते हैं?
मोटू – बनिए…!!!
टीचर – वह कैसे?
मोटू – मोदी जी हर जगह यही कहते हैं कि देख के अच्छे नागरिक
बनिए, देशभक्त बनिए, ईमानदार बनिए, सच्चे बनिए,
सात्विक बनिए, धार्मिक बनिए, सामाजिक बनिए, शाकाहारी बनिए,
समझदार बनिए, मेहनती बनिए…!!!
.
.
.
टीचर आज भी कोमा में हैं. 😀 🙂 😀 ?


टीचर – मोटू कल तुम क्लास में क्यों नही थे?
मोटू – टीचर, कल मैं गिर गया था और लग गयी थी.
टीचर – कहाँ गिरे थे और कहाँ लगी.
मोटू – कल बेड पर गिर गया था और आँख लग गई. 😀 🙂 😀 ?


छोटू – हेलो “पम्मी डार्लिंग” कैसी हो?
लड़की – कौन?
छोटू – तेरा आशिक हूँ जान..!!
लड़की – तू छोटू हैं ना..?
छोटू – हाँ, पर तुम्हे कैसे पता चला?
लड़की – तू बंशीलाल का बेटा हैं ना..?
छोटू – पर तुम्हे कैसे पता?
लड़की -तू रामलाल का पोता हैं ना..?
छोटू – हाँ, पर डार्लिंग तुम्हे ये सब कैसे पता हैं.
मैने कभी-भी तुमको नही बताया.
लड़की – हरामखोर मैं तेरी माँ हूँ.
तूने पम्मी को नही मम्मी को फ़ोन लगाया हैं…
तू शाम को घर आ फिर बताती हूँ. 😀 🙂 😀 ?


आलसी बच्चा – पापा-पापा एक ग्लास पानी दे दो ना.
पिता – ख़ुद उठ कर ले ले.
आलसी बच्चा – दे दो न प्लीज.
पिता – अब अगर माँगा तो जोरदार थप्पड़ मारूँगा.
आलसी बच्चा – जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना प्लीज. 😀 🙂 😀 ?


Latest Articles