जन्माष्टमी शायरी | Janmashtami Shayari Status Quotes in Hindi

कृष्णा जन्माष्टमी शायरी | Krishna Janmashtami Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में कृष्ण जन्माष्टमी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

इसमें आपको कृष्ण जन्माष्टमी शायरी ( Krishna Janmashtami Shayari ), जन्माष्टमी शायरी ( Janmashtami Shayari ), भगवान् कृष्ण पर शायरी ( Bhagwan Krishna Pr Shayari ), बाल कृष्ण शायरी, यशोदा कृष्ण शायरी, कृष्ण प्रेम शायरी, कृष्ण भगवान की शायरी फोटो, जय श्री कृष्णा शायरी हिंदी, कृष्ण भक्ति शायरी, कृष्ण मीरा शायरी, राधा कृष्ण की शायरी आदि मिलेंगे. आप इसे फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर कर सकते हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में | Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami

Happy Krishna Janmashtami


बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi


जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami )


विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा.
हैप्पी जन्माष्टमी


जन्माष्टमी शायरी 2021

वृन्दावन की खुशबू
राधा कृष्ण का प्यार
कन्हैया का नटखटपन
मां यशोदा की फटकार
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार।।
वेद प्रकाश वेदान्त


गोकुल की गैया खुश हैं
और खुश हैं सारे ग्वाल
दिली मुबारक हो सबको
जनम लिये नंद लाल ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


Krishna Janmashtami Status in Hindi

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami

Happy Janmashtami


हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi


कृष्णा जन्माष्टमी शायरी 2021

यशोदा के घर लल्ला
माखन चोर है आयो रे
शुभ घड़ी है देखो आयी
गोकुल में खुशियाँ छायो रे
जन्में हैं कृष्ण कन्हैया
नंद फूले न समायो रे ।।
मोनिका श्री


गीत सोहर गुंज रहे हैं
चारो तरफ मचा है शोर
खुशियाँ ही खुशियाँ छायीं
आ गया देखो माखन चोर ।।
मोनिका श्री


Krishna Janmashtami Quotes in Hindi

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami


सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
Happy Krishna Janmashtami


Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,
कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,
तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,
बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.


न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Krishna Janmashtami Shayari in Hindi


कृष्ण जन्माष्टमी शायरी सन्देश हिंदी में

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.


मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami


राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy Janmashtami


Latest Articles