Android Mobile में Automatic App Update को एक्टिव या बंद कैसे करे

एंड्राइड फ़ोन या टैबलेट में आप बहुत सारे Android Apps इस्तेमाल करते होंगे. आप को उन्हें अपडेट करने की भी जरूरत होती है. आप एंड्राइड फ़ोन में आटोमेटिक अपडेट आप्शन एक्टिव कर सकते है.

आप एंड्राइड ऐप को अपने अनुसार भी अपडेट कर सकते है इससे आप अपने मोबाइल डाटा को भी बचा सकते है. कई बार ऐप डेवलपर छोटी गलतियों की वजह से ऐप को बार-बार अपडेट करते है जोकि अपडेट करना इतना जरूरी नही होता है. आप इससे बचने के लिए आटोमेटिक अपडेट आप्शन को बंद भी कर सकते है.

आटोमेटिक अपडेट आप्शन को कैसे एक्टिव या बंद करे (How to Start or Stop Automatic Update Option)

  1. Play Store या Google Play को खोले.
  2. टॉप कार्नर में दिए मेनू (Menu) आइकॉन को Tap करे (दबाये).
  3. सेटिंग्स (Settings) को Tap करे (दबाये).
  4. इसके बाद आप को Auto-Update Apps का आप्शन मिलेगा. आप उसे Tap करे (दबाये).
  5. आप को तीन आप्शन मिलेंगे
    1. Do not auto-update apps
    2. Auto-update apps at any time. Data charges may apply.
    3. Auto-update apps over Wi-Fi Only

Do not auto-update apps – अगर आप एंड्राइड ऐप आटोमेटिक अपडेट (Android App Automatic Update) को बंद करना चाहते है तो इसपर Tap करे (दबाये).

Auto-update apps at any time. Data charges may apply – अगर आप इस आप्शन को चुनते है तो आप जैसे ही अपना मोबाइल डाटा या वाई-फाई ऑन करेंगे आप का ऐप अपडेट शुरू हो जायेगा.

Auto-update apps over Wi-Fi Onlyआपका एंड्राइड ऐप तभी अपडेट होगा जब आप का मोबाइल किसी Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ेगा.

आप अपनी सुबिधा के अनुसार कोई भी आप्शन चुन सकते है. आप नीचे दिए चित्र के माध्यम से अपने एंड्राइड मोबाइल में इस आप्शन का प्रयोग कर सकते है.

How to Enable or Disable Android App Updation

Latest Articles