गूगल प्लस के फॉलोवर को कैसे बढ़ाये

How to Increase Google Plus Followers in Hindi – गूगल प्लस (Google+) एक सोशल मीडिया हैं जहाँ पर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को प्रमोट कर सकते हैं. SEO की दृष्टि में गूगल प्लस (Google+) का बड़ा महत्व हैं. वेबसाइट या ब्लॉग के लिए गूगल प्लस पेज या प्रोफाइल (Google+ Page or Profile) जरूर बनाना चाहिए.

जब हम शुरुआत में गूगल प्लस का प्रयोग करते हैं तो इसे समझना थोडा कठिन होता हैं परन्तु जब आप अपने गूगल प्लस पेज या प्रोफाइल को बनाकर, पोस्ट डालना शुरू करेंगे तो आपको  यह आसानी से समझ में आ जायेगा. इससे वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर भी आयेंगे और आपके ब्लॉग या वेबसाइट का रैंक भी अच्छा होगा.

नोट– जब आपके गूगल प्लस पेज या प्रोफाइल (Google+ Page or Profile) के 12 फॉलोवर हो जायेंगे तो आप कस्टम लिंक (Custom Link) बना सकते हैं.

गूगल प्लस फॉलोवर बढ़ाने का मुफ़्त तरीका (Free way to increase Google Plus Followers)

आप सबसे पहले अपने गूगल प्लस प्रोफाइल को अच्छी तरह बना ले. उसके बाद ये नीचे दिए हुए विन्दु को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपने गूगल प्लस के फॉलोवर को बढ़ाये.

  1. अपने ब्लॉग या वेबसाइट में +1 button को जोड़े जिससे विजिटर आपके पोस्ट को शेयर कर सके और फॉलो कर सके.
  2. गूगल प्लस पेज पर प्रतिदिन पोस्ट डाले. एक सप्ताह में 5-10 पोस्ट जरूर डाले.
  3. आपको जो फॉलो करता हैं आप उसे फॉलो करे. ऐसे लोगो को फॉलो करे जो आपके पोस्ट को +1 करते हो. यदि आप अपने फॉलोवर को ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोगो को फॉलो करे. आप जिसे फॉलो कर रहे हैं यदि वो आपको फॉलो नही करता हैं तो आप उसे अन-फॉलो (Unfollow) कर सकते हैं.
  4. गूगल प्लस कम्युनिटीज (Google+ communities) से जुड़े और और उस कम्युनिटी से सम्बंधित पोस्ट डाले जिससे आपके पोस्ट को बहुत सारे लोग देखेंगे और आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे.
  5. ऐसे पोस्ट पर कमेंट करे जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट से सम्बंधित हो. यदि वो आपको फॉलो करते हैं तो आप भी उन्हें फॉलो कर सकते हैं.
  6. आप अपने दोस्तों और अपने फैमली मेम्बर को गूगल प्लस इनविटेशन (Google+ invitation) ईमेल पर भेजे और उन्हें बोले कि वो आपको फॉलो करे.
  7. यदि आप किसी को मेल भेजते हैं तो उसमे गूगल प्लस पेज (Google Plus Page) का लिंक डाल कर भेजे जिससे लोग आपको फॉलो कर सके.
  8. आप गूगल प्लस पेज पर जो भी पोस्ट डाले. उसे बढ़िया और आकर्षक बना कर डाले जिससे ज्यादा लोग देखे और आपको फॉलो करे. पोस्ट के इमेज का साइज़ 497 x 373Pixels  होना चाहिए.
  9. आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Google+ badge जरूर लगाये. यह आपका फोटो, नाम, फॉलोवर की संख्या आदि दिखता हैं. इससे आपके फॉलोवर बढ़ सकते हैं.
  10. यदि आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड करते हैं तो इसे अपने गूगल प्लस पेज से जरूर जोड़े. जब आप कोई भी यूट्यूब पर विडियो अपलोड करेंगे तो वह आटोमेटिक आपके गूगल प्लस पेज पर आ जायेगा.
  11. गूगल प्लस पेज पर Weekdays में 9:30-10:30am के बीच पोस्ट डाले और हैडिंग (Heading) 60 करैक्टर (Character) का रखे.
  12. आप जब कोई पोस्ट डाले या कमेंट करे तो दुसरो को उसमे टैग करे (उदाहरण के लिए “+duniyahaigol”). इस तरह से कोई भी पोस्ट या कमेंट डालेंगे तो वह दुनियाहैगोल (duniyahaigol) को दिखेगा.
  13. गूगल प्लस प्रोफाइल में सबसे बढ़िया पोस्ट (Post) को पिन (Pin) जरूर करे. आप जिस पोस्ट को पिन करेंगे वह आप के पेज में सबसे ऊपर दिखेगा. इससे आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे और पोस्ट के लिए +1 भी.
  14. आप अपना गूगल प्लस कम्युनिटी (Google+ community) बनाकर भी अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं. अपने गूगल कम्युनिटी में अपने पोस्ट को पिन भी कर सकते हैं.
  15. दुसरो के मदत करे. पोस्ट में देखे यदि कोई कुछ पूछ रहा हैं तो आप उसे सही उत्तर दे और सही सूचना साझा करे. इससे भी आपके फॉलोवर बढ़ेंगे.

जब आप गूगल प्लस (Google +) का प्रयोग करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिलेंगे जिससे आप अपने फॉलोवर को बढ़ा सकते हैं. थोडा समय लगेगा पर निश्चित ही आपके फॉलोवर बढ़ेंगे.

Latest Articles