ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस

Hindi Shayari on God  – ईश्वर और मनुष्य का प्रेम बड़ा ही निराला होता हैं. ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह से अपनी भक्ति भाव, श्रद्धा भाव को प्रदर्शित करते हैं. यदि आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के लिए भक्ति स्टेटस ( Bhakti Status ) या भक्ति शायरी ( Bhakti Shayari ) ढूढ़ रहे हैं तो इस पोस्ट को जरूर देखे.

इस पोस्ट में आपको बहुत सारे भगवान पर शायरी ( Shayari on God ), भगवान पर स्टेटस ( Status on God ), भक्ति व्हाट्सऐप स्टेटस ( Bhakti Whatsapp Status ) आदि मिलेंगे.

भगवान पर हिंदी शायरी और स्टेटस | Hinid Shayari and Status on God

मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम.

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.

God Shayari in Hindi

पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास.

नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.

शिव भक्ति शायरी (Shiv Bhakti Shayari)

महाकाल शायरी (Mahakal Shayari), भोलेनाथ शायरी (Bhole Nath Shayari), महादेव शायरी (Mahadev Shayari), शिव शंकर शायरी (Shiv Shankar Shayari), महाकाल फेसबुक स्टेटस (Mahakal Facebook Status), शिव व्हाट्सऐप स्टेटस (Shiv WhatsApp Status).

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.

Shiv Bhakti Shayri

शिव से ही श्रृष्टि हैं, शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ़ शिव भक्ति हैं.

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.

जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं.

सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए

Latest Articles