गुरूर शायरी | घमंड शायरी


Ghamand Shayari in Hindi

Ghamand Shayari in Hindi
Ghamand Shayari in Hindi | घमंड शायरी इन हिंदी

मैंने उनका गुरूर कुछ इस कदर तोड़ दिया,
आँखों को चूमा उनकी, और होठों को छोड़ दिया.


न तेरी शान कम होती, न रूतबा घटा होता..
जो गुस्से में कहा, वही हंस के कहा होता…


पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता हैं,
भूल जाता हैं कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता हैं.


Pride Shayari in Hindi

Pride Shayari in Hindi
Pride Shayari in Hindi | प्राइड शायरी इन हिंदी | घमंड शायरी

घमंड न करना जिन्दगी में तकदीर बदलती रहती हैं,
शीशा वही रहता हैं, बस तस्वीर बदलती रहती हैं.


हम आज भी शतरंज का खेल दोस्तों के साथ नही खेलते हैं,
क्योकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें अच्छा नहीं लगता हैं.


Pride Status in Hindi

जिसके पास कुछ नहीं होता हैं,
उसको घमंड ज्यादा होता हैं.


खुद को बुरा कहने की हिम्मत नहीं,
इसलिए वो कहते है ज़माना ख़राब हैं.


तेरी अकड़ दो दिन की कहानी हैं,
मेरा गुरूर तो खानदानी हैं.


Ghamand Status

चीजें अक्सर छोटी लगती हैं,
जब कोई दूर से या गुरूर से देखता हैं.


ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे,
मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे.


अमीरी का गुरूर शायरी

अमीरी के गुरूर में इंसान
कहाँ अपने दिल की सुनता है,
चाहता किसी और को है लेकिन
जीवनसाथी किसी और को चुनता है.


Latest Articles