12वीं कॉमर्स से पास करने के बाद कौन-सा कोर्स करें

जो छात्र व्यवसाय या कॉर्पोरेट जगत से जुड़ना चाहते है वे कॉमर्स की शिक्षा लेना पसंद करते हैं. इस क्षेत्र में जॉब और नौकरी की बहुत सारी संभावनाए हैं.

वाणिज्य क्या है? (What is commerce?)

धनप्राप्ति के उद्देश्य से वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना ही वाणिज्य (कॉमर्स) है.  कॉमर्स  किसी भी व्यवसाय की एक शाखा हैं जो कानूनी , सामाजिक, राजनीतिक, तकनीकी और सांस्कृतिक प्रणाली के आर्थिक भाग को शामिल करता हैं.

कॉमर्स  उन सभी गतिविधियों की गिनती करता हैं जिसमें पैसे के द्वारा वस्तु और सेवा का आदान प्रदान किया जाता हैं.

कॉमर्स में 12वीं पास करने के बाद विकल्प (Options after passing 12th in Commerce)

जो छात्र अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं कि 12वीं कक्षा कॉमर्स से पास करने के बाद क्या करे? वे स्टूडेंट इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इसमें आपको करियर के विकल्पों के बारे में बताया गया हैं.

  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) – Bachelor of Commerce (B.Com)
  • बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) – Bachelor of Business Administration (BBA)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) – Bachelor of Management Studies (BMS)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) – Bachelor of Business Studies (BBS)
  • व्यवसाय प्रबंधन / प्रशासन में स्नातक (बीबीएम / ए) – Bachelor in Business Management/Administration (BBM/A)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) – Chartered Accountancy (CA)
  • चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक कार्यक्रम (सीएफए) – Chartered Financial Analyst Program (CFA)
  • कंपनी सचिव कार्यक्रम (सीएस) – Company Secretary Program (CS)

कुछ टॉप के कॉलेज और मैनेजमेंट स्कूल BBA+MBA – 5 Year का कोर्स भी ऑफर करते हैं.

कॉमर्स ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन का जॉब प्रोफाइल (Commerce graduate and postgraduate job profile)

कॉमर्स से ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के पश्चात जॉब के बहुत सारे विकल्प होते हैं जिसमे आप अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं. आप जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसपर थोडा अधिक ध्यान दे. अपने कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाए. अपने प्रेजेंटेशन स्किल को बेहतर बनाए. बिज़नस मैग्जीन को पढ़े.

  • बजट विश्लेषक (Budget Analyst)
  • लेखा परीक्षक (Auditor)
  • चार्टर्ड प्रबंधन अकाउंटेंट (Chartered Management Accountant)
  • मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer)
  • व्यापार सलाहकार (Business Consultant)
  • वित्त प्रबंधक (Finance Manager)
  • स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker)
  • उत्पादन प्रबंधक (Production Manager)
  • प्रबंधन अकाउंटेंट (
  • Management Accountant)
  • बैंकों (Banks)
  • व्यवसाय परामर्श (Business Consultancies)
  • विदेशी व्यापार (Foreign Trade)
  • सार्वजनिक लेखा फर्म (Public Accounting Firms)
  • शिक्षण संस्थान (Educational Institutions)
  • निवेश बैंकिंग (Investment Banking)
  • औद्योगिक घर (Industrial Houses)
  • बजट योजना (Budget Planning)
  • बहुराष्ट्रीय कंपनियां (Multinational Companies)

Latest Articles