Shayari on Eye | आँखों पर शायरी | Aankhen Shayari

Shayari on Eye in Hindi ( Aankhen Shayari ) – आँख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं. अगर हम एक दिन अपने आँखों का या एक घंटे अपने आँखों का प्रयोग न करे तो शायद इसकी थोड़ी सी कीमत समझ में आएगी. आँखे जो अपने आप में बहुत कुछ कह जाती हैं. प्रेम की भाषा को हम आँखों के माध्यम से भी पढ़ लेते हैं. एक प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे से आँखों ही आँखों में बाते भी कर लेते हैं. जब हम ज्यादा खुश या ज्यादा दुखी होते हैं तो आँखों से आँसू भी आ जाते है. इस आँख के अजब-गजब अफ़साने हैं. आँखों पर इन बेहतरीन शायरी को जरूर पढ़े.

Aankhen Shayari

इस पोस्ट में बेहतरीन Aankhen Shayari ( आँखे शायरी ), Shayari on Eyes ( आँखों पर शायरी ), Nazar Shayari ( नजर शायरी ), Aankh Shayari (आँख शायरी ), Aankhen Shayari in Hindi, Eye Shayari in Hindi, Shayari on Eye, Eye Quotes in Hindi, Status on Eye, Eye Status in Hindi, Quotes on Eye in Hindi, Tareef Shayari on Eyes, Shayari on Eyes in Punjabi, 2 Line Shayari on Eyes in Hindi, Nashili Aankhen Shayari in Hindi, Shayari on Eyes Rekhta, Uff Ye Aankhen Shayari, Teri Aankhen Shayari, आँखें शायरी, खूबसूरत आँखें शायरी, आँखों की तारीफ़ शायरी, निगाह पर शायरी, आँखें शायरी २ लाइन, खूबसूरत आँखों की शायरी, खूबसूरत चेहरे पर शायरी, मेरी आँखों पर शायरी आदि दिए गये हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

आई शायरी हिंदी | Eye Shayari in Hindi

Shayari on Eye
Aankh Par Shayari | आँख पर शायरी

आज भी प्यारी हैं मुझे तेरी हर निशानी,
फिर चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी.


Shayari on Eyes in Hindi
खूबसूरत आँखे शायरी | आँखों की तारीफ़ शायरी | आँखे शायरी 2 लाइन

न तड़पता दिल, न रोती आँखें,
न लबों पर नाम कोई और होता,
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता.


जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ़्ज शायरी में कहाँ होते हैं.


दिल की बातें बता देती हैं आँखे,
धड़कनों को जगा देती हैं आँखे,
दिल पे चलता नही जादू चेहरों का कभी
दिल को तो दीवाना बना देती हैं आँखे.


बहुत अंदर तक तबाही मचाता हैं,
वो आँसू जो आँखों से बह नही पाता हैं.


आँखों पर शायरी | Aankhen Shayari

आँसुओं से जिनकी आँखे नम नही,
क्या समझते हो कि उन्हें कोई गम नही.


आँखे ही बना देती हैं फ़साना किसी का,
आँखे ही बना देती हैं दीवाना किसी का,
आँखे ही हँसाती हैं, आँखे ही रूलाती हैं,
आँखे ही बसा देती हैं घराना किसी का.


तेरी आँखों में रब दिखता हैं,
क्योकि सनम मेरा दिल तेरे लिए धड़कता हैं.


तेरी याद को पसंद आ गई हैं,
मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला
देती हैं तेरी कमी.


हमारे दर आ जाओ, सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं कभी आँखे बरसती हैं.

Latest Articles