योगी आदित्यनाथ के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ

10 Interesting Facts about Yogi Adityanath in Hindi – योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री (2017) और गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनका छवि एक कट्टर हिन्दू नेता की रही हैं. योगी जी “हिन्दू युवा वाहिनी” समूह के संस्थापक भी हैं.

योगी आदित्यनाथ संक्षिप्त जीवन परिचय

नाम – योगी आदित्यनाथ (मूल नाम : ठाकुर अजय सिंह बिष्ट), जन्म – 5 जून 1972 (पंचूड़, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड),पिता – आनंद सिंह बिष्ट,  माता – सावित्री देवी, धर्म – हिन्दू (नाथ संप्रदाय)

योगी जी के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ

  1. श्रीनगर के “हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय” से इन्होने “गणित” में बी.एस.सी. के परीक्षा पास की.
  2. 1993 में एम.एस.सी. के पढाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने गोरखपुर आए और इसके बाद अवैद्यनाथ नाथ के संपर्क में आए. अवैद्यनाथ जी पड़ोस गाँव के निवासी और परिवार से परिचित थे. बाद में योगी जी सन्यास की दीक्षा ली और पूर्ण सन्यासी बन गये. जिसके पश्चात् इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ रखा गया.
  3. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं. 12 सितम्बर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंथ अवैद्यनाथ के निधन के बाद इन्हे यह का उत्तराधिकारी बनाया गया.
  4. योगी आदित्यनाथ पहली बार 1998 में गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ें और जीते. तब इनकी उम्र मात्र 26 साल थी. योगी जी 12वीं लोकसभा (1998-1999) के सबसे युवा सांसद थे. इनका राजनितिक जीवन का सफर बहुत ही कम उम्र में शुरू हो गया था.
  5. गोरखपुर क्षेत्र से 1999, 2004, 2009 और 2014 में सांसद चुने गये. इनके हर चुनाव में जीत का अंतर बढ़ता गया. 2009 में ये 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा पहुँचे.
  6. योगी आदित्यनाथ जी ने अप्रैल 2002 में “हिन्दू युवा वाहिनी” संगठन बनाया.
  7. 2005 में धर्मांतरण और घर वापसी को लेकर योगी आदित्यनाथ काफी चर्चा में रहे. इन्होने 1800 इसाईयों का धर्मांतरण कर हिन्दू धर्म में शामिल कराया.
  8. सितम्बर 2008 को योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला हुआ था. हमला इतना बड़ा था कि 100 से अधिक वाहन को हमलावरों ने घेर लिया और इसमे से कुछ लोग घायल भी हो गये. योगी जी इस घटना में बाल-बाल बचे.
  9. मुस्लिम त्यौहार मोहर्रम के दौरान फायरिंग में एक हिन्दू युवा के जान चली गयी जिसके कारण गोरखपुर दंगे हुए. इसमे योगी आदित्यनाथ को पुलिस कस्टडी (सीआरपीसी की धारा 151A, 146, 147, 279, 506 के तहत) में रखा गया, गोरखपुर में कर्फ्यू लगा और “गोदान एक्सप्रेस ” के कुछ डब्बे फूक दिए गये.
  10. 9 मार्च 2017 (रविवार) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने शपथ लिया. यह कार्यक्रम लखनऊ के काशीराम स्मृति उपवन में हुआ था.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles